#4 लूचा अंडरग्राउंड के भविष्य पर अनिश्चितता
जैक स्वैगर ने इससे पहले लूचा अंडरग्राउंड के साथ काम किया है। इन्हें वहां का ब्रॉक लैसनर कहा जाता है क्योंकि ये अच्छा एक्शन करते हैं। इस समय लूचा अंडरग्राउंड का एक सीजन खत्म होने को है जबकि अगले के बारे में कोई खबर नहीं है। इसको देखते हुए ये एक अच्छा फैसला है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन साशा बैंक्स के हाथों बैकी लिंच को Hell in a Cell में हारने नहीं देंगे
#3 NXT के सरप्राइज का मुकाबला करने के लिए
NXT में फिन ने वापसी की तो वहीं AEW में जैक ने एंट्री करके इसका मुकाबला किया। जब दो अच्छे शो या ब्रांड आमने सामने हों तो फैंस को सिर्फ एंटरटेनमेंट ही मिलता है और ये बात इस एंट्री से भी साबित हुई। आखिरकार किसने सोचा था कि फिन और जैक एक सरप्राइज की तरह आएंगे और सबका मनोरंजन करेंगे।
Edited by PANKAJ