5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया

आखिरकार इस जीत के क्या मायने हैं?
आखिरकार इस जीत के क्या मायने हैं?

#2 केविन ओवेंस के फेस टर्न को फायदा पहुँचाना

किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि ये फेस टर्न इतना अच्छा जाएगा
किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि ये फेस टर्न इतना अच्छा जाएगा

केविन ओवेंस ने ये पहले भी कहा है कि वो एक बेबीफेस बनना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी उसके मौके नहीं मिले। दरअसल, कंपनी में भी कई लोग इस बात को लेकर कुछ ख़ास उत्साहित नहीं थे कि उन्हें एक फेस बनना चाहिए। उनके सुझाव को आखिरकार मानते हुए कंपनी ने जैसे ही उन्हें फेस बनाया तो उसके परिणाम ने सबको हैरान कर दिया।

उनके काम को पसंद किया गया और ना केवल ये बल्कि प्रोमो ने उसे और बेहतर कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए

#1 फैंस को चौंकाने के लिए

इस बात में कोई दोराय नहीं कि अगर कंपनी चाहे तो फैंस को चौंका सकती है। अब कंपनी के तरीके आसानी से समझ में आ जाते हैं लेकिन इस तरह के पल ना सिर्फ अच्छे होते हैं बल्कि यही वजह है कि हम उसके बारे में यहाँ बात कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now