#4 इस मैच को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए
TLC में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच मैच का एलान हो गया है। ये एक टीएलसी मैच होगा। ऐसे में अब WWE किसी तरह से रोमन रेंस और कॉर्बिन के मैच को और ज्यादा दिलचस्प बनाना चाहती है। कॉर्बिन के इस काम के बाद से रोमन आने वाले समय एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में नजर आ सकते हैं, जहां पर वो अपने विरोधियों पर बुरी तरह से हमला करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद की
इसके अलावा कॉर्बिन के पास भी अपने हील किरदार को और आगे बढ़ाने का भी मौका होगा। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले शो में किस तरह से रोमन रेंस को बुक करती है क्योंकि इसमें कोई भी शक नहीं है कि रोमन अगले हफ्ते शो में कॉर्बिन पर हमला करेंगे।
Published 07 Dec 2019, 16:04 IST