#3 ऑल एलीट रैसलिंग (AEW)
जो भी रैसलर WWE छोड़ने के बारे में सोचता भी है, अगले ही पल उसके AEW में एंट्री लेने की ख़बरें आग की लपटों की तरह फैलती चली जाती हैं। यह ऐसा समय है, जब WWE ही अकेली कंपनी नहीं है जो रैसलिंग की दुनिया पर राज करने को आतुर है।
कोडी रोड्स और 'द यंग बक्स' द्वारा संचालित AEW धीरे-धीरे WWE के लिए बहुत बड़ी मुसीबतें खड़ी कर रही है। AEW लगातार बेहतरीन रैसलर्स को अपने साथ जोड़ने में लगी है। जिम रॉस और क्रिस जैरिको पहले ही AEW से जुड़ने के प्रति खुशी जाहिर कर चुके हैं।
संभव है कि AEW रैसलर्स को वह देने में सक्षम है जो WWE नहीं दे पा रही है। ल्यूक हार्पर भी यह जानते हैं कि उन्हें ऑल एलीट रैसलिंग में WWE से अधिक सफलता हासिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स के रॉ में आने के 5 सबसे बड़े कारण
Edited by विजय शर्मा