4) क्या बैकी लिंच इस के लिए तैयार थी?
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बैकी लिंच अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं। रैसलमेनिया 35 से पहले फैंस जिस तरह से बैकी लिंच को देखते थे और जिस तरह अब देखते हैं, उसमें बहुत बड़ा फर्क है।
इस दोगुने भार के कारण उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त हो गया है। बैकी लिंच को मनी इन द बैंक के लिए आराम कब मिलेगा। क्योंकि वहाँ उन्हें दो मैच लड़ने हैं और एक ही इवेंट में दो मैच लड़ने के लिए फिटनेस का स्तर टॉप पर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बैकी लिंच ने बताया आख़िर उन्हें 'द मैन' क्यों कहा जाता है
3) दूसरे सुपरस्टार्स को मौका मिलने के चांस बहुत कम
यदि हम मेन्स डिवीज़न का रुख करें तो स्थिति साफ है कि सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियन हैं। WWE चाहे तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में ड्रू मैकइंटायर को भी जोड़ सकती है। वहीं केविन ओवेन्स, कोफ़ी किंग्सटन के सामने एक कड़ी चुनौती बनकर खड़े हुए हैं।
लेकिन बैकी लिंच के पास दोनों चैंपियनशिप होने के कारण विमेंस डिवीज़न में ऐसे कोई विकल्प मौजूद नहीं हैं। अब जो होगा मनी इन द बैंक के बाद होगा, लेकिन उससे पहले क्या?