WWE ने पिछले समय में कुछ ज्यादा ही नए टाइटल लॉन्च किये हैं। इसी वजह से कई बड़े टाइटल पे-पर-व्यू के मेन शो का भी हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। मनी इन द बैंक 2019 में रॉ टैग टीम टाइटल और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप इसी वजह से डिफेंड नहीं किये गए थे क्योकि शो में पहले से ही कई मैच थे। इसके बाद भी WWE ने इस बार की रॉ में एक और नया टाइटल फैंस के सामने रख दिया है। इस नये टाइटल को फैंस के सामने मिक फोली लेकर आए थे। इस नए टाइटल का नाम है 24/7 (ट्वंटी फोर सैवन) चैंपियनशिप। इस चैंपियनशिप का मैच कहीं भी, किसी के बीच, किसी भी समय हो सकता है। आइये जानते है कि वो 5 कारण जिनसे WWE ने इस नए टाइटल को लॉन्च किया है: #1 शो में कुछ नया करने की जरूरत की वजह से It was fun while it lasted, @RealRobertRoode.Say WHAT'S UP to your new #247Champion, @RonKillings!! #RAW pic.twitter.com/la0VEZM0xu— WWE (@WWE) May 21, 2019शो के दौरान ही तीन नए चैंपियन बने हैं। टाइटल के पहले ही दिन कई बार चैंपियन में बदलाव हुआ है। इस समय आर-ट्रुथ 24/7 चैंपियन बने हुए हैं। इसके साथ ही अब फैंस के दिमाग में हमेशा से ही ये बात रहेगी कि कभी भी टाइटल में बदलाव हो सकता है। जिससे फैंस शो के मिड में भी वो प्रोग्राम से जुड़े रहेंगे।ये टाइटल कुछ हार्डकोर टाइटल की तरह ही है, जिसमें कभी भी कोई भी चैंपियन बन सकता था। शायद इसी वजह से लैसनर भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं ताकि फैंस हमेशा से ही ये बात को ध्यान में रखें कि लैसनर कभी भी अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करा सकते हैं। ऐसे में देखने दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस टाइटल को आगे ले जाती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं