WWE Raw में पहले ही दिन तीन अलग-अलग 24/7 चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

Enter caption

#4 हार्डकोर चैंपियनशिप के साथ समानताएं दिखाने के लिए

Enter caption

24/7 चैंपियनशिप पूर्ण रूप से हार्डकोर चैंपियनशिप से मेल खा रही है, केवल नाम और डिज़ाइन बदलने से कोई चीज बेहतर नहीं हो जाती। फर्क यह है कि विमेंस सुपरस्टार्स भी WWE हार्डकोर चैंपियन बनी थीं, मगर यहाँ ऐसा कुछ नहीं है।

हार्डकोर टाइटल की खास बात यह थी कि उसके कुछ चुनिंदा नियम हुआ करते थे। जैसे नो डिसक्वालीफ़िकेशन, फॉल्स काउंट एनीवेयर, नो काउंट-आउट्स आदि। अभी तक इस तरह के नियम 24/7 चैंपियनशिप के साथ नहीं जोड़े गए हैं, लेकिन संभावनाएं हैं कि आने वाले कुछ सप्ताह में इसमें कुछ और नए नियम जोड़े जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुपर शोडाउन के लिए रोमन रेंस का मैच सामने आया


#3. 24/7 है एक लोअर मिड-कार्ड टाइटल

Enter caption

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि यह टाइटल मिड-कार्ड और लोअर मिड-कार्ड रैसलर्स के लिए लाया गया है। यह एक अच्छी चीज ही है जिससे लोअर-मिडिल कार्ड रैसलर्स को भी सप्ताह दर सप्ताह रिंग में उतरने का मौका मिलेगा।

पहले तीन चैंपियंस टाइटस ओ'नील, रॉबर्ट रूड और आर-ट्रुथ, इन्होंने अपना लगभग पूरा WWE करियर मिड-कार्ड डिवीज़न में ही बिताया है। इसलिए स्थिति साफ है कि 24/7 चैंपियनशिप टॉप-कार्ड सुपरस्टार्स के लिए बनी ही नहीं है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now