#2 टाइटल में कॉमेडी एलीमेंट जोड़ने के लिए
जिस तरह सुपरस्टार्स इस नए टाइटल को हासिल करने के लिए एक दूसरे के पीछे भाग रहे थे, उससे ऐसा ही प्रतीत हुआ है कि यह हंसी का पात्र बनने से अधिक कुछ नहीं। दूसरी ओर WWE अधिकारियों का कहना है कि वो इसे कंपनी की एक प्रतिष्ठित चैंपियनशिप बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
आर-ट्रुथ के किरदार को हम सभी जानते हैं कि वो कॉमेडी किंग हैं। दूसरी ओर रॉबर्ट रूड जिस अंदाज में टाइटल को लेकर भागते हुए नजर आए। ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि 24/7 टाइटल कभी भी कंपनी का प्रतिष्ठित टाइटल नहीं बन पाएगा।
यह भी पढ़ें: दिग्गज मिक फोली ने किया नए टाइटल का एलान
#1 ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को मौका देने के लिए
यदि WWE ने 24/7 टाइटल इसलिए लॉन्च किया है, जिससे अधिक से अधिक रैसलर्स को मौका दिया जा सके, तो संभव ही यह एक बेहतरीन रणनीति है। पर्याप्त मौके ना मिलने के कारण ही रैसलर WWE छोड़ने की मांग उठा रहे हैं।
अब कम से कम मिड-कार्ड सुपरस्टार्स यह बहाना नहीं दे पाएंगे। क्योंकि उनके पास भी अब चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा, जिसे वो कभी भी हासिल कर सकते हैं और इससे नई और दिलचस्प स्टोरीलाइंस भी तैयार की जा सकती हैं।