# 3 द उसोज को रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट किया जा रहा है या यह टैग टीम कुछ समय के लिए टीवी पर दिखाई न दें
WWE शायद रोमन रेंस और द उसोज को एक साथ स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहती थी लेकिन रोमन रेंस के अचानक से रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के साथ होने वाले अपने मैच से नाम वापस लेने की वजह से कंपनी ने इस प्लान को बदल दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के पास द उसोज टैग टीम की बहुत कम डेट है और इस वजह से वह इन्हें हर मैच में दिखा नहीं सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 ऐतिहासिक WWE मैच जिनमें माइक किओडा ने रेफरी की भूमिका निभाई थी
इस वजह से कंपनी ने इन्हें टैग टीम चैंपियनशिप जीतने नहीं दी और इसके अलावा इस टैग टीम को आने वाले समय में रॉ ब्रांड में भी ड्राफ्ट किया जा सकता है।
#2 हैवी मशीनरी को टैग टीम डिवीजन से बाहर किया जा रहा है
न्यू डे और द उसोज के अलावा ब्लू ब्रांड की हैवी मशीनरी टैग टीम ही मिज़ और मॉरिसन की टीम को कड़ी टक्कर दे सकती थी लेकिन वर्तमान समय में हैवी मशीनरी टैग टीम के सदस्य ओटिस मैंडी रोज़ के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। डॉल्फ जिगलर, मैंडी रोज़ और ओटिस की स्टोरीलाइन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
इस स्टोरीलाइन की वजह से ओटिस फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं और शायद इस वजह से कंपनी इस टैग टीम को कुछ समय तक टीवी पर एक साथ न दिखाए। टीवी पर एक साथ न आने की वजह से कंपनी ने न्यू डे को टैग टीम चैंपियंस बनाया।
# 1 मिज और मॉरिसन टैग टीम का अंत
WWE ने जब यह घोषणा कर बताया था कि जॉन मॉरिसन ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है और वह जल्द ही मेन रोस्टर में दिखाई देंगे। इस घोषणा के बाद से ही फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे और फैंस को लग रहा था कि कंपनी इन्हें मेन इवेंट मैच की स्टोरीलाइन में शामिल करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि कंपनी इन्हें एक बार फिर द मिज़ के साथ टैग टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?
इस टैग टीम ने बहुत अच्छा काम किया। अब कंपनी शायद इस टैग टीम को फिर न्यू डे के साथ टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल करे ताकि सही मौका मिलने पर द मिज़ हील टर्न लेने के बाद अपने दोस्त जॉन मॉरिसन पर अटैक कर दें। रोमन रेंस कुछ महीनों तक टीवी पर दिखाई नहीं देने वाले और जॉन मॉरिसन आने वाले समय में ब्लू ब्रांड के फेस बन सकते हैं।