# दूसरों की बातों पर ध्यान ना देकर मैंडी ने खुद में किया सुधार
मैंडी रोज़ ने साल 2015 में अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू किया था और उस समय उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लोगों का मानना था कि मैंडी के पास एक खूबसूरत चेहरे के अलावा कुछ नहीं है और वो प्रो रेसलिंग रिंग में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगी।
पिछले करीब 5 सालों से मैंडी ने इन आलोचनाओं को किनारे रख खुद में सुधार करने पर ज्यादा फ़ोकस किया है। इसी का नतीजा है कि अब वो बड़ा पुश मिलने की हक़दार बन गई हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 से पहले ड्रू मैकइंटायर के लिए 5 बड़ी स्टोरीलाइंस
# परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग
कैमरे के सामने कॉमेडी करना और उससे फैंस को हंसाना सबसे ज्यादा कठिन कामों में से एक होता है। यही चीज ओटिस और मैंडी को खास बना रही है कि इनकी कॉमेडी की टाइमिंग अभी तक अधिकतर मौकों पर परफेक्ट ही रही है।
ओटिस द्वारा मैंडी से अपने दिल की बात ना कह पाना और मैंडी के रिएक्शन लगातार हंसी का पात्र बनते आ रहे हैं। ये मानने वाली ओटिस अपने साथ-साथ दूसरों को भी आगे लेकर चलने में सक्षम हैं और इस स्टोरीलाइन ने ये साबित भी कर दिया है।