2020 रॉयल रंबल मैच जीतने के साथ ही ड्रू मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 36 के लिए डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया था। उन्होंने अपना प्रतिद्वंदी चुनने में ज्यादा देर नहीं लगाई और ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे डाली है लेकिन साल के सबसे बड़े शो में अभी भी 1 महीने से ज्यादा समय बाकी है।
लैसनर चैंपियन होते हुए भी रॉ में नियमित रूप से नजर नहीं आते हैं वहीं मैकइंटायर के साथ परिस्थिति उलट है। एक तरफ द बीस्ट को सुपर शोडाउन 2020 में रिकोशे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है लेकिन द स्कॉटिश साइकोपैथ के पास आगामी इवेंट के लिए कोई मैच नहीं है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के 6 ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए
रेसलमेनिया के लिए अच्छा स्टोरीलाइन बिल्ड-अप तैयार करने के लिए WWE द्वारा मैकइंटायर को किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम मैकइंटायर के लिए रेसलमेनिया 36 से पहले 5 संभावित स्टोरीलाइंस से आपको अवगत कराने वाले हैं।
# बॉबी लैश्ले
कुछ हफ्ते पहले रिकोशे का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनना काफी चौंकाने वाला लम्हा रहा। अधिकतर लोग उम्मीद कर रहे थे कि बॉबी लैश्ले उस ट्रिपल थ्रेट मैच में विजयी साबित होने वाले हैं लेकिन क्रिएटिव टीम के प्लांस कुछ और ही थे।
लैश्ले, रुसेव के साथ दुश्मनी में विजयी साबित हुए लेकिन उसके बाद उन्हें रिकोशे के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। अगर WWE उन्हें और भी अधिक कमजोर नहीं दिखाना चाहती है तो बेहतर होगा कि उन्हें रॉयल रंबल विनर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दिया जाए।
इसकी शुरुआत करने के लिए कुछ समय पहले इनकी दोस्ती को मोहरा बनाया जा सकता है और संभव है कि एलिमिनेशन चैंबर में इनके बीच मुकाबला हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# एजे स्टाइल्स
यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल गंवाने के बाद एजे स्टाइल्स किसी अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं रहे हैं और रेसलमेनिया 36 से पहले उन्हें एक अच्छी फ्यूड की सख्त जरूरत है। स्टाइल्स, सुपर शोडाउन में तुवेक ट्रॉफी मैच का हिस्सा हैं।
अगर स्टाइल्स को जीत मिलती है तो अगली रॉ में उनके सेलिब्रेशन सैगमेंट में मैकइंटायर दखल देकर एलिमिनेशन चैंबर के लिए मैच सेट कर सकते हैं। वहीं लैसनर के दखल के कारण ये मुकाबला डिसक्वालिफिकेशन के रूप में समाप्त होता है तो यहाँ से रेसलमेनिया के लिए लैसनर और मैकइंटायर आमने-सामने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनका रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के साथ मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए
# रॉ में ओपन चैलेंज
रॉयल रंबल के बाद रॉ में मैकइंटायर ने ओपन चैलेंज रखा था जिसे ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने स्वीकार किया। द स्कॉटिश साइकोपैथ ने दोनों को हैंडीकैप मैच में हराते हुए खुद को रॉ का सबसे खतरनाक सुपरस्टार साबित किया था।
वो एक बार फिर ओपन चैलेंज दे सकते हैं लेकिन इस बार फ़र्क ये होगा कि उन्हें मैट हार्डी या बिग शो जैसे किसी लैजेंड सुपरस्टार पर जीत दी जाए जिससे मैकइंटायर को रेसलमेनिया से पहले ताकतवर दिखाया जा सकता है।
# एलिस्टर ब्लैक
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए संभावनाएं बेहद कम हैं कि एलिस्टर ब्लैक को रेसलमेनिया 36 में कोई सिंगल्स मैच मिलने वाला है। ब्लैक एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाया है।
अगर एलिमिनेशन चैंबर में उनका मैकइंटायर के साथ मैच होता है तो ना केवल ये मुकाबला धमाकेदार साबित होगा बल्कि ब्लैक को लोअर मिड-कार्ड सुपरस्टार बनने से भी बचाया जा सकेगा। इससे ब्लैक को रेसलमेनिया में सिंगल्स मुकाबला मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए
# रॉलिंस बनाम ओवेंस फ्यूड का हिस्सा बने
सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के फैक्शंस की स्टोरीलाइन धीरे-धीरे फैंस पर और भी ज्यादा रंग चढ़ाती जा रही है। आपको बता दें कि ओवेंस, सुपर शोडाउन के लिए सऊदी अरब नहीं जाने वाले हैं इसलिए संभावित मल्टी-मैन टैग टीम मैच में WWE उनकी जगह मैकइंटायर को दे सकती है।
इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर में 10-मैन टैग टीम मैच भी बुरा विकल्प नहीं है। एक ऐसा मैच जहाँ सभी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। इससे मैकइंटायर को बड़े मैच की तैयारी करने का मौका भी मिल सकेगा।