# कैरेक्टर डेवलपमेंट
काफी लोगों का मानना है कि प्रो रेसलिंग में कैरेक्टर डेवलपमेंट से किसी सुपरस्टार का काम ज्यादा मायने रखता है। लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि लोगों को सुपरस्टार्स का कैरेक्टर भी उतना ही पसंद या नापसंद होता है जितना उनका इन रिंग परफॉरमेंस।
ओटिस और मैंडी दोनों रिंग में अच्छे हैं और साथ ही साथ दोनों ये भी जानते हैं कि फैंस को किस तरह खुद से जोड़े रखा जाए। खास बात ये है कि ये दोनों ही एक-दूसरे को पुश दिलाने में फायदा पहुंचा रहे हैं, जो इन दोनों के करियर के लिए बेहद अहम है।
ये भी पढ़ें: फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स को WWE में कौन लाया था
# ओटिस टॉप-लेवल सुपरस्टार्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं
इस कॉमेडी अंदाज के कारण ओटिस की अमेच्योर रेसलिंग स्किल्स कहीं ना कहीं दब कर रह गई हैं। जो लोग उन्हें NXT से फॉलो करते आ रहे हैं वो जानते हैं कि उनकी रेसलिंग स्किल्स किस स्तर की हैं और मेन रोस्टर में भी वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं।
हैवी-वेट होने के बावजूद उनके कुछ मूव्स उन्हें एक शानदार एथलीट बनाने के लिए काफी हैं और अगर उन्हें एक अच्छे स्टोरीलाइन बिल्ड-अप से वो बड़ा सुपरस्टार बनने का भी औदा रखते हैं।