रॉ में एक बार फिर से फैंस को धमाकेदार एक्शन को देखना को मिला। जहां एक तरफ रॉ ने सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी टीम बना ली हैं, वहीं सबसे बड़ा सरप्राइज फैंस को फिर से रैंडी ऑर्टन ने दिया।दरअसल रॉ में उन्होंने रिकोशे और हम्बर्टो कारिलो के साथ जोड़ी बनाई थी। इस दौरान उनका सामना द ओसी से हुआ था। इस मैच के दौरान सबकी निगाह इस बात पर टिकी हुई थी कि रैंडी इस समय फेस हैं या हील हैं।मगर मैच के दौरान उन्होंने एजे स्टाइल्स को RKO मार कर फेस टर्न ले लिया।उनके बेबीफेस टर्न से फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं क्योंकि रैंडी कंपनी के सबसे बड़े हील स्टार के रूप में फैंस के सामने आए हैं। इसके अलावा वो पिछले कुछ समय से हील की भूमिका ही अदा कर रहे हैं, तो आइये जानते हैं 5 कारण क्यों मैनचेस्टर में रैंडी ऑर्टन ने फेस टर्न लिया। #5 फैंस लगातार उनका समर्थन कर रहे थेYou lucked out this time, @KingRicochet...@RandyOrton provides the assist for @humberto_wwe to pick the win for their team! #RAW pic.twitter.com/lRcXfRUQdK— WWE (@WWE) November 12, 2019रैंडी WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो हील की भूमिका को हमेशा से ही अच्छी तरह से निभाते हैं।जिस वजह से फैंस हमेशा ही उनके समर्थन करते हुए आए हैं। हाल के समय में हील की भूमिका निभाने के बाद भी फैंस लगातार उनके चीयर कर रहे थे। ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस को Survivor Series के लिए टीम Raw का कप्तान बनाया गयाउनके फिनिशिंग मूव पर शो में हमेशा से ही फैंस सबसे ज्यादा रिएक्शन देते हैं। इस वजह से भी शायद WWE ने उन्हें उनके करियर के इस पड़ाव पर एक और बेबीफेस रन देने के बारे में विचार किया हो। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं