इस साल स्मैकडाउन लाइव की WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में डेनियल ब्रायन, द मिज़, शेन मैकमैहन, रे मिस्टीरियो और समोआ जो होंगे। सबसे बड़ा झटका फैंस को तब लगा जब यह पता लगा कि रैंडी ऑर्टन इस साल सर्वाइवर सीरीज की टीम में नजर नहीं आएंगे।
साल 2004 से ही ऑर्टन इस टीम का हिस्सा रहे हैं। कई मौक़ों पर उन्होंने यह साबित भी किया है कि वह अकेले मुकाबले को जीत सकते हैं। साल 2016 में हमें उनकी यादगार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली थी। पिछले कुछ सालों से वह अपने किरदार का इस्तेमाल करके फैंस का ध्यान ज्यादा तो नहीं खींच पा रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस टीम में शामिल ना करना थोड़ा अजीब है। लगातार 3 सालों से शेन मैकमैहन को इस टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है और यह काफी चौंकाने वाली बात है।
आइए जानें ऐसे पांच कारण जो बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन को इस बार इस टीम में क्यों नहीं लिया गया।
#5 ताकि वह रे मिस्टीरियो पर हमला कर सकें
ऐसा होने की संभावना काफी कम है कि मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज में आखिर तक लड़ते हुए नजर आएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अपनी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे लेकिन शायद वे आखिर तक ना बच सकें। रैंडी ऑर्टन क्रॉउन ज्वेल के वर्ल्ड कप मैच के बाद से ही उन पर हमला कर रहे हैं।
सर्वाइवर सीरीज में भी वह मिस्टीरियो को अपना फिनिशर लगाकर टीम रॉ के सदस्य कि मदद कर सकते हैं। इससे हमें इन दोनों के बीच एक शानदार दुश्मनी भी शुरू होते हुए दिख जाएगी जोकि टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) में इनका मुकाबला तय करा दे।
ऑर्टन एक अच्छे हील हैं और इस तरह के मुकाबले में काफी अच्छा परफॉर्म भी कर लेते हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 वह मिस्टीरियो की जगह इस शो में लेंगे
सर्वाइवर सीरीज को होने में अभी भी थोड़ा समय बचा है। कुछ दिनों के अंदर हमें सर्वाइवर सीरीज से पहले की आखिरी स्मैकडाउन लाइव देखने को मिलेगी।
अगर इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो की जगह नहीं लेते तो हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज के दिन ही वह मिस्टीरियो पर हमला करके अपने आपको इस टीम में शामिल कर लें। इससे वे एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बन जाएंगे।
#3 उन्होंने अपने आप को एक पार्ट टाइम रैसलर बना लिया है
रैंडी ऑर्टन पिछले 16 सालों से लगातार WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं। वह अब तक के शानदार वर्ल्ड चैंपियंस में से एक भी बन चुके हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी पैसा बना लिया है और एक समय पर सभी को अपना करियर खत्म करना पड़ता है।
अगर वह पूरी तरह से रिटायर नहीं हो रहे हैं तो इसका मतलब वह एक पार्ट टाइम रैसलर बन जाएंगे। शायद WWE ने यह संकेत दिए हैं कि ऑर्टन अब सिर्फ कुछ इवेंट्स में ही काम करेंगे।
#2 फैंस उन्हें देखकर ज्यादा उत्सुक नहीं होंगे
पिछले कुछ सालों से रैंडी ऑर्टन के किरदार को काफी नुकसान हुआ है। अभी भी वह काफी सारे फैंस के पसंदीदा है लेकिन उन्हें कभी भी जॉन सीना की जितनी सफलता नहीं मिली है।
शायद WWE ने भी अब इस बात को मान लिया है और इस कारण हमें वह सर्वाइवर सीरीज से दूर रहते हुए दिख सकते हैं।
#1 सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स पर हमला करके अपने आप को WWE टाइटल मुकाबले में शामिल करेंगे
सर्वाइवर सीरीज में हमें पिछले साल की तरह इस साल भी ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच एक चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलेगा।
जाहिर सी बात है कि मैं WWE टाइटल को जीतना चाह रहे होंगे। एजे स्टाइल्स और ऑर्टन का सामना पिछले साल की रैसलमेनिया से पहले हुआ था और इसके बाद से ही दोनों ने दुश्मनी नहीं की है। अगर और ऑर्टन एक बार फिर से WWE टाइटल पिक्चर में आने वाले हैं तो वह सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले में स्टाइल्स की हार का कारण बन सकते हैं।
लेखक- रोहित नाथ अनुवादक- ईशान शर्मा