5 बड़े कारणों से Raw के रैसलरों ने SmackDown पर हमला नहीं किया 

Enter caption

#1 चीज़ों को अलग दिखाने के लिए ऐसा किया गया है

Ad
Maybe there was never supposed to be an invasion this week

फैंस अक्सर इस बात की शिकायत करते हैं कि WWE के अंदर चीज़ें उम्मीदों के मुताबिक होती हैं। पिछले कुछ समय में ऐसी कई चीज़ें हुई हैं जिनकी जानकारी फैंस को पहले से ही होती है। स्मैकडाउन ने जब रॉ ब्रांड पर हमला किया था तब सभी को यही लगा कि रॉ ब्रांड के सुपरस्टार्स भी स्मैकडाउन में जाकर हमला करेंगे।

Ad

शायद WWE ने चीज़ों को फैंस की उम्मीदों के मुताबिक ना करने के लिए ऐसा किया होगा।

रॉ से पॉल हेमन स्मैकडाउन में ज़रूर दिखाई दिए और शायद WWE सिर्फ ऐसा ही करना चाहती थी। अगर रॉ का पूरा रोस्टर स्मैकडाउन में आकर तभाई मचाता तो अच्छा नहीं लगता।

इस हफ्ते भले ही रॉ ने स्मैकडाउन पर हमला ना किया हो लेकिन एक बात तो माननी होगी कि स्मैकडाउन 1000 के बाद ये स्मैकडाउन का सबसे अच्छा एपिसोड था जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications