#4 WWE की मानसिकता में बदलाव
अब तक रैसलिंग में या तो बड़े बिल्डअप वाले रैसलर्स को मेन इवेंट में मौका मिलता था, या उन्हें जिन्हें विंस उसमे देखना चाहते थे। हालांकि विमेंस एवोल्यूशन के बाद ये बात बदल गई और हाल में महिला रैसलर्स ने अपने प्रदर्शन से सबको चौकाया है। अब तक सिर्फ ब्रेक के लिए एक मौके की तरह देखी जाने वाली महिला रैसलिंग में ज़बरदस्त कहानियां देखने को मिली। अब वो ना सिर्फ रैसलिंग में अपना दमखम दिखा रही थीं, बल्कि उन्हें काफी अच्छा समर्थन भी मिल रहा है।
#3 कंटेंट पर ध्यान देना
अब तक महिला रैसलिंग में सिर्फ बिकिनी मैच, पोल मैच, या फिर डांस मूव्स होते थे। लेकिन हाल में जिस तरह से कंपनी ने महिला रैसलिंग में कंटेंट पर ध्यान दिया है उससे ना सिर्फ रैसलर्स को फायदा मिल रहा है। बल्कि कंपनी भी उससे काफी पैसे कमा रही है। यही वजह है कि बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी बड़े मैचेज़ में हिस्सा ले रही हैं।