WWE ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट का ऐलान कर दिया है जो कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाला मैच होगा। इस मैच के लिए कंपनी ने एक पोल करवाया था जिसमें इस मैच को सबसे ज़्यादा वोट्स मिले जिसके बाद कंपनी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी। ये निर्णय अपने आप में अहम है क्योंकि इस समय महिला रैसलिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। जिस तरह से इस कहानी से जुड़ी तीनो रैसलर्स ने प्रदर्शन किया है उसके बाद इस बात के कयास थे कि ये मैच ही शो का मेन इवेंट होगा। इस हफ्ते आई खबर ने फैंस के चेहरे पर ख़ुशी ला दी।अब जबकि ये बात तय है कि ये मैच सबसे महत्वपूर्ण होगा। तो आइए नज़र डालते हैं उन 5 फायदों पर जो इस मैच की घोषणा के साथ जुड़े हुए हैं।#5 फैंस की बात सुननाAre you ready for this MAIN EVENT?#WrestleMania @RondaRousey @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/AQTAqJkvGg— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 26, 2019जब मैकमैहन परिवार ने हाल में वापसी की थी तो उन्होंने ये ऐलान किया था कि फैंस की बातों पर काफी ध्यान दिया जाएगा। ऐसा लगता है कि इस फैसले से कंपनी ने अपने उस बात को सच साबित कर दिया है। ये मैच एक ऑनलाइन पोल का नतीजा था जिसमें इनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से था। इस मैच को मेन इवेंट में जगह मिलने से एक और बात साबित होती है कि विमेंस रैसलिंग काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।इससे ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन होगा बल्कि फैंस को भी कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। वैसे तो फैंस की बात हमेशा ही सुनी गई है, लेकिन इस बार कंपनी ने बदलाव करते हुए उन्हें वो मैच दिया है जो वो चाहते थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं