#2 अच्छे रैसलर्स को मौका देना
बैकी लिंच को उतने अवसर या हाइप नहीं मिल रहा था जितना आज उनके पास है क्योंकि उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। इसकी वजह से ना सिर्फ उन्हें बल्कि काफी टैलेंटेड रैसलर्स को आगे बढ़ने की ना तो कोई राह मिल रही थी। ना ही कोई उम्मीद की वो कभी मेन इवेंट में भी लड़ेंगे। इसको खत्म करते हुए कंपनी ने ना सिर्फ टैलेंटेड रैसलर्स को मौके दिए हैं। बल्कि ये भी साबित किया है कि वो अपने काम से सबके लिए अच्छा कर सकती है।
#1 विमेंस रैसलिंग को बढ़ावा देना
इस सबकी वजह से सबसे बड़ा फायदा फैंस और विमेंस रैसलिंग को हुआ है। अब ना सिर्फ अच्छे रैसलर्स को उभरने का मौका मिला है बल्कि उनके लिए अब कहानियां लिखी जा रही हैं। इस समय जिस तरह से बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर आगे बढ़ रही हैं। और जितने ज़बरदस्त प्रोमोज़ रोंडा राउजी के हाल में रहे हैं उससे एक बात तो तय है कि आनेवाले समय में विमेंस रैसलिंग को फायदा मिलेगा।