#4 फैंस को लगातार नए US चैंपियन देना
कुछ सालों से US चैंपियनशिप कभी भी ज्यादा समय तक किसी भी सुपरस्टार के पास नहीं रही है। सिर्फ शिंस्के नाकामुरा ने ही US चैंपियनशिप को 100 से ज्यादा दिनों तक अपने पास रखा था।
पिछले कुछ समय में हमें कई सारे US चैंपियन देखने को मिले जिसमें रुसेव, नाकामुरा, आर-ट्रुथ, समोआ जो, रे मिस्टीरियो, रिकोशे के नाम शामिल है। देखकर साफ पता चलता है कि WWE अपने सुपरस्टार्स को US चैंपियनशिप देना चाहती है।
#3 समोआ जो चैंपियनशिप के योग्य नहीं है
मनी इन द बैंक में रे मिस्टीरियो ने चैंपियनशिप मैच में समोआ जो को हरा दिया था और नए US चैंपियन बन गए थे लेकिन इंजरी के बाद मिस्टीरियो ने जो को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल थमा दी।
वह इस टाइटल को जीतकर चैंपियन नहीं बने थे, उन्होंने अपने दम पर चैंपियनशिप बिल्कुल नहीं जीती थी। फैंस को भी उनका यह चैंपियनशिप रन अच्छा नहीं लग रहा था। इस कारण से भी WWE ने रिकोशे को चैंपियन बनाया है।
ये भी पढ़ें:- AEW के All Out पीपीवी में नई चैंपियनशिप का एलान होगा