रोमन रेंस ने समरस्लैम 2020 पीपीवी में अपनी वापसी की थी और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर हमला किया था। इसके साथ ही फैंस को लगा कि उनका हील टर्न हो गया है। SmackDown के अगले ही एपिसोड में रोमन रेंस ने पॉल हेमन को अपने साथ जोड़ लिया।इसने रोमन को पूरी तरह हील बना दिया। पेबैक में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मुकाबले में द बिग डॉग ने विलन की तरह काम किया और अंत में जाकर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। इसके बाद से ही हर हफ्ते SmackDown में वो सबको प्रभावित करते जा रहे हैं।Chris Jericho on Roman Reigns: “I would put Roman at the top of my wish list for anybody because not only is he a great worker, he's such a cool guy. If they just let him be him, he'd be the biggest star in the industry.” [@WhatCultureWWE] pic.twitter.com/d2Hkhrb2cn— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) June 15, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया वो हील के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे कारण है जो रोमन रेंस को WWE का टॉप हील सुपरस्टार बनाते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जो रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा विलन बनाते है।5- रोमन रेंस काफी पहले से हील बनना चाहते थेOnly reason I’m down your throat, is because you keep your mouth open. I’m the best performer of this generation period and the title is finally in the right hands for it to hold true value. https://t.co/E7PzVUP20D— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 1, 2020रेसलिंग जगत में फैंस को सुपरस्टार्स में कैरेक्टर्स सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। अगर किसी सुपरस्टार का गिमिक ज्यादा अच्छा नहीं है तो फैंस उनकी परवाह नहीं करते। ऐसे में अगर वो सुपरस्टार अपने गिमिक में बदलाव कर लेता है तो वो स्टार चर्चा का विषय बन जाता है।सालों से फैंस का मानना है कि रोमन रेंस एक अच्छे बेबीफेस नहीं है। कई सारे सुपरस्टार्स ने बताया है कि रोमन रेंस काफी क्रिएटिव है और वो अपने काम को लेकर भी काफी सीरियस है। WWE रोमन रेंस को बेबीफेस बना रहने दे रहा था। इसके चलते वो उतना प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। अब वो हील है और उन्हें मन से अपने इस किरदार को निभाने में मजा आ रहा है।ये भी पढ़ें:- WWE बैकस्टेज में काम करने वाले 4 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं