5 कारणों से रोमन रेंस की बीमारी उनके लिए वरदान साबित हो सकती है

Enter caption

रॉ में रोमन रेंस ने आकर अपनी सालों पुरानी ल्यूकीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। रोमन रेंस का कहना था कि 11 साल के लंबे वक्त के बाद बीमारी फिर से वापस आ गई है और उन्हें हर हाल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़कर रिंग से दूर जाना होगा। रोमन रेंस की बातें सुनकर लाखों-करोडों फैंस की आंखें और दिल भर आए।

विश्व के हर महाद्वीप में रोमन रेंस के चाहने वाले हैं। सभी रॉ में हुए एलान के बाद से रोमन रेंस की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। बीमारी किसी के बस में नहीं है, यह किसी को भी चपेट में ले सकती है फिर कोई राजा हो या रंक।

रोमन रेंस की बीमारी उनके लिए किसी वरदान की तरह साबित हो सकती है। सालों में चली आ रही कुछ विपरीत चीज़ें इस बीमारी की वजह से रोमन रेंस के पक्ष में हो जाएंगी। आइए गैर करते हैं कि रोमन रेंस का कैंसर उनके लिए वरदान बन सकता है।

विदेशी फैंस के दिलों से रोमन रेंस के लिए नफरत दूर होगी

Enter caption

रोमन रेंस मैच के लिए जब भी एरीना में आते हैं, तब-तब उन्हें बेवजह फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है। ना जाने क्यों फैंस रोमन रेंस को लेकर बेहद उग्र प्रतिक्रिया देने लगते हैं। इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी में चर्चा होती है कि रोमन रेंस को सालों से जबरदस्ती का पुश दिया जा रहा है। यह सब बातें एक तरह से आधारहीन भी नहीं लगती। रिकॉर्ड बुक में गुजरे दो सालों के आंकड़े भी देखेंगे तब पता चलता कि रोमन रेंस को हर इवेंट में खास तवज्जो दी गई है।

अब बीमारी के कारण रोमन रेंस लंबे अरसे के लिए रिंग से दूर हो गए हैं। इस कारण अनेकों रैसलिंग आलोचकों की बड़ी मन्नत पूरी हो गई कि रोमन अब मेन इवेंट तो क्या रिंग में भी नजर नहीं आएंगे। रैसलिंग से रोमन रेंस का दूर होने अनेकों फैंस के दिलों में रोमन रेंस के लिए फैली कटुता को कम कर देगा।

वापसी के लिए बेताबी

Enter caption

रोमन रेंस को ल्यूकीमिया, एक तरह का कैंसर है। कैंसर के उपचार में बेहद लंबा समय लग जाता है। कीमोथेरेपी के बारे में एक बात जानते हैं कि इससे कैंसर को दूर किया जा सकता है मगर शरीर पर अनेकों प्रभाव दिखते हैं। सबसे बड़ा प्रभाव होता है बाल झड़ जाना। रैसलिंग फैंस को क्रिकेटर युवराज सिंह के कैंसर और उपचार की कहानी पता ही होगी। अभी पता नहीं चला है कि रोमन रेंस को किस लेवल का कैंसर है और उनके उपचार में किस विधि का इस्तेमाल किया जाएगा

फैंस हमेशा अंदाजा ही लगाते रहेंगे कि रोमन रेंस अब आ रहे हैं। यह WWE और रोमन रेंस के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी में रोमन रेंस को लेकर हमेशा ही चर्चा बनी रहेगी। इस वजह से WWE को रोमन रेंस की वापसी को बड़ा बनाने में बेहद मदद मिलेगी। रोमन रेंस के दीवाने उनकी वापसी के लिए पलके झुकाए बैठे होंगे।

फैंस हील टर्न की मांग नहीं करेंगे

Enter caption

जैसे लोग भारत में अच्छे दिनों को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं उसी तरह से इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी WWE से रोमन रेंस को हील बनाने की मांग कर रही थी। अब रोमन रेंस की बीमारी और उनकी WWE से बनने वाली दूरी ने फैंस के मुंह पर ताला लगा दिया है। बीमारी की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने वाले रोमन रेंस अब लोगों के जहन में भावनात्मक रूप से घर कर जाएंगे।

फैंस रोमन रेंस को वापसी के समय बेबीफेस के रूप में ही देखना चाहेंगे। रोमन रेंस का बीमारी से संघर्ष कठोर रैसलिंग फैंस के दिलों में भी एक सॉफ्ट कॉर्नर बना देगा। रोमन रेंस रिंग के अलावा WWE के सामाजिक कामों में भी बढ-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस वजह से WWE नहीं चाहती थी कि जिस सुपरस्टार को वह अस्पतालों, कैम्पों में ले जाते हैं, वह टीवी पर हील की भूमिका में रहे।

फैन बेस में वृद्धि

Enter caption

सुपरमैन पंच मारने वाले रोमन रेंस की दीवानगी विश्व के हर कोने में फैली हुई है। भारत में रोमन रेंस को पसंद करने वालों की संख्या बहुत ही अधिक है। रोमन रेंस के ल्यूकीमिया की वजह से टाइटल छोड़ने की खबर सभी बड़ी मीडिया कंपनियों ने प्रकाशित की, भले ही वह रैसलिंग कवर करते हो या नहीं। इससे जिन लोगों ने सालों पहले रैसलिंग देखना भी छोड़ दिया होगा, वह सब भी इससे प्रभावित होंगे और रोमन रेंस की वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे। बुरा वक्त अनेकों बार दुश्मनों को भी दोस्त बना देता है और दोस्तों को दुश्मन। रोमन रेंस से नफरत करने वाले फैंस अब उनके फैन बन सकते हैं।

रोमन रेंस की वापसी उन लोगों को भी रोमन का फैन बना देगी जो उन्हें देखना पसंद नहीं करते। रेंस की अनुपस्थिति में अनेकों रैसलरों को इवेंटों में मौका मिलेगा। इससे फैंस को पता चल जाएगा कि रोमन रेंस के ना होने से इवेंट की चमक फीकी रहती है।

सबसे बड़ा रिटर्न

Enter caption

जो होता है, अच्छे के लिए होता है। रोमन रेंस और WWE को अभी यही सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। रोमन रेंस की फैन फॉलोइंग, ल्यूकीमिया बीमारी और लंबे समय तक दूर रहने के कारण उनकी वापसी WWE इतिहास की सबसे बड़ी वापसी बन जाएगी। रैसलरों की रिंग से दूरी अनेकों बार फैंस के दिलों में उस रैसलर के प्रति प्यार को कई गुना बढ़ा देती है। रोमन रेंस को रैसलिंग फैंस पहले से ही अत्याधिक प्यार देते हैं।

रॉक को करियर के आगाज के बाद बाहर होना पड़ा था। फैंस पहले रॉक को कतई पसंद नहीं करते थे मगर चोट के बाद रॉक की वापसी उनका सबसे बड़ा कारगर हथियार साबित हुई और वह फैंस के दिलों पर राज करने लगे। सालों तक WWE से दूर रहे ब्रॉक लैसनर की 2012 में वापसी ने रैसलिंग जगत में तहलका मचा दिया था। मैट हार्डी-जैफ हार्डी की वापसी को WWE फैंस ने खूब पसंद किया था। रोमन रेंस की वापसी उनके करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications