WWE न्यूज: रोमन रेंस की बीमारी पर दिया ट्रिपल एच ने  बड़ा बयान 

Enter caption

रोमन रेंस ल्यूकीमिया की बीमारी से पहले भी जूझ चुके थे और उनके इस इतिहास के बारे में उनके साथी रैसलर और फैंस एकदम अंजान थे, लेकिन ट्रिपल एच उनकी इस बीमारी के बारे में पहले से जानते थे।

रोमन रेंस और उनकी ल्यूकीमिया बीमारी के बारे में अभी भी बहुत से खुलासे होने बाकी है। पिछले कई दिनों में रोमन और उनकी बीमारी के बारे में काफी चर्चा की गई और अब ट्रिपल एच ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में उनकी बीमारी के बारे में कुछ बातें कहीं हैं।

जब आप जिंदगी के लिए प्लान्स बनाने में व्यस्त होते हैं तभी जिंदगी होती है। आप जो सोचते हैं या जो योजना बनाते हैं, सब कुछ उसके मुताबिक नहीं होता। आपकी बीमारी वापस आ गई है और दर्शकों को बताने का यही सहीं वक़्त है।"

ट्रिपल एच ने पहली बार न्यू यॉर्क के एल्विस डूरन शो में दस्तक दी और इंटरव्यू में रोमन की बीमारी पर अपना बयान दिया। ट्रिपल एच ने बताया की रोमन चाहते थे कि की उनकी बीमारी कम से कम लोगों को पता चले।

ये एक ऐसी बात है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। मैंने और रोमन ने इस बारे में बात की। ये कुछ ऐसा है जिसे रोमन बताना नहीं चाहता था, तब तक जब तक वह अपने करियर के टॉप पर नहीं पहुँच जाता। वह नहीं चाहता था कि दर्शक ऐसा समझे कि उसे अपने करियर का ये मुकाम अपनी बीमारी की वजह से दिया गया है। वह चाहता था कि वो अपनी बीमारी से लड़े और दर्शकों के सामने गर्व से कह सके कि देखिये मैंने इस बीमारी को जीत लिया है और इसी तरह आप चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं और आप जानते हैं ये अंत नहीं है।

youtube-cover

इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस ने बताया था कि उन्हें ल्यूकीमिया बीमारी है और वो इसके चलते अपना खिताब छोड़ रहे हैं। रेंस ने वापसी का दावा किया लेकिन सभी जानते हैं कि लंबे वक्त तक अब रोमन रेंस रैसलिंग रिंग में नहीं दिखने वाले हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें