#3 ताकि रोमन खुद को बड़े स्टेज पर रैसलिंग करने के लिए बचा सकें
सभी इस बात से वाकिफ हैं कि अधिकांश दर्शक वर्ग ब्रॉक लैसनर के ऑन-स्क्रीन वर्क को पसंद नहीं करते। लोग अब उन्हें देखते हुए बोर हो चुके हैं लेकिन कंपनी अभी भी उन्हें बड़े-बड़े मौकों पर रैसलिंग करने के मौके देने से नहीं चूकती है क्योंकि ब्रॉक लैसनर ही ऐसे शख्स हैं जो इन मौकों के लायक हैं।
WWE चाहे तो रोमन रेंस को किसी भी रॉ के एपिसोड में रैसलिंग करते हुए दिखा सकता है। लेकिन रोमन चाहें तो वे रैसलिंग करने के लिए रैसलमेनिया तक इंतज़ार भी कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन ने फिलहाल ऐसा ही किया है, उन्होंने मैकइंटायर के हमले के बाद लगी चोट का बहाना बनाकर अभी रैसलिंग न करने का फैसला लिया है।
यदि रोमन सीधे रैसलमेनिया में रैसलिंग करते हैं तो रोमन और मैकइंटायर के बीच होने वाला नॉन-टाइटल मैच एक विशेष आकर्षण का बिंदु बन जाएगा क्योंकि दर्शक काफी समय बाद रोमन को सिंगल्स मैच में रैसलिंग करते हुए देखेंगे।