रॉ का टॉप बेबीफेस कौन ?
WWE के पास इस समय हील की कमी नही है। अगर आप 2017 तक 5 सुपरस्टार को रॉ ेमं रखना चाहते है तो आपके उनमें से 4 ऐसे सुपस्टार है जो हील के रुप में है। उनके नाम केविन ओवंस , समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रौमेन और शार्लेट है, और इसके बाद आप रोमन रेंस को एक हील के रुप में बदलना चाहते है। देखा जाए तो रोमन रेंस को हील के रुप में बदलने के बाद कंपनी को रॉ पर बेबीफेस की कमी हो जाएगी। रोमन एक बेबीफेस के रुप में बेहतर है और उनके हील के रुप में आने बाद रॉ पर टॉप बेबीफेस की कमी खल सकती है। रैसलमेनिया के बाद जब आपके पास अंडरटेकर, गोल्डबर्ग और लैसनर शायद आपको न दिखाई दे तब हमें लगता है कि यहां पर रोमन की कमी खलेगी अगर उन्हें हील के रुप में बदल दिया जाएगा।
Edited by Staff Editor