बेबीफेस स्टाइल में फाइट रोमन रेंस के लिए आप एक चीज कह सकते हैं जो सबको प्रभावित करती है। रोमन रेंस के लिए हील के रुप में न बदलने का एक कारण सबसे बड़ा उनकी फाइटिंग स्टाइल है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि एक टॉप स्टार के रुप में होने के लिए आपको चोटों से बचने की जरुरत होती है। बात करें रोमन के फाइटिंग स्टाइल की तो वह उनका स्टाइल एक बेबीेफेस के रुप में होता हैं। हमें लगता है कि हील के रुप में बदलने की बजाय वह एक बेबीफेस के रुप में ही फाइटिंग शानदार करेंगे, जैसा कि वह अभी तक करते आए है।
Edited by Staff Editor