फैंस में सबसे लोकप्रिय
Ad
हमें नही लगता कि स्मार्ट फैंस रोमन को बू करने में खुश होंगे, क्योंकि कंपनी के और सुपरस्टार को देखें तो रोमन उनमें सबसे शानदार है। उनके लुक और टैलेंट के कारण वह WWE के मेन इवेंट रोस्टर में है और जिसका मतलब है कि वह पोस्टर पर शानदार दिखते है। हमें लगता है कि उनके लुक को देखकर फैंस उन्हें जितना पंसद करते है और इसके बाद जब वह एक हील के रुप बदल जाएंगे तो हमें नही लगता कि फैंस उन्हें बू करना पंसद करेंगे। एक बेबीफेस के रुप में उनकी लोकप्रियता काफी है। इन सारी चीजों को देखनें के बाद हम कर सकते है कि उन्हें हील के रुप में नही बदलने की कोई जरुरत है।
Edited by Staff Editor