#2 रोमन रेंस ल्यूकीमिया जैसी और खतरनाक बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहते हैं
2018 में रोमन रेंस ने रिंग में आकर सभी फैंस को यह बताया कि उन्हें ल्यूकीमिया नामक बीमारी है और इस वजह से उन्हें कुछ समय तक रेसलिंग से दूर रहना होगा ताकि वह अपना इलाज करा सकें। इस बीमारी की वजह से कुछ समय तक टीवी से दूर रहे और जब वह वापस रिंग में लौटे तो उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिला।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
रेसलमेनिया 36 में रोमन और गोल्डबर्ग के बीच मैच होने वाला था लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह रोमन रेंस अपने स्वास्थ्य को लेकर को बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
#3 रोमन की वजह से अन्य रेसलर्स को प्रोत्साहन मिलेगा
अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस से ग्रसित 85000 लोगों की पुष्टि की जा चुकी है और यह अन्य देशों से बहुत ज्यादा है क्योंकि इन अन्य देशों ने इस बीमारी से बचने के लिए अपने देश को लॉकडाउन करने का फैसला किया है ताकि कोई भी इस बीमारी की चपेट में न आए।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से बचाव के लिए WWE ने अपने सभी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन अब यह बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। इस वजह से मेन रोस्टर के अन्य रेसलर्स को भी इस बात का ध्यान रखकर रोमन की तरह इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रहें।