रोमन रेन्स को कंपनी का गाए होना चाहिए था। ये उनका कैचफ्रेस है, ऐसा करीब एक साल से सभी दर्शक मान रहे थे। आप उनसे प्यार करें या नफरत करें, लेकिन इस सुपरस्टार को कंपनी का नया बेबीफेस बनाने के लिये कई कदम उठाये गए।
लेकिन कहीं न कहीं ये आईडिया फेल हो गया। अब डीन एम्ब्रोज़ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और रोमन कहीं दूर खड़े हैं। सवाल ये है कि ऐसा कैसे हुआ? कहाँ गलती हुई?
रोमन के आलोचक कई हैं और उनकी आलोचना करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा लगता है दर्शक केवल कुछ स्टार्स को गिरते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ है रोमन के मामले में।
दर्शकों को ऐसा नहीं चाहिए था और उन्होंने ये बात सबके सामने बताई।
सोशल मीडिया पर तो सबकी राय मिली जुली थी, लेकिन लाइव दर्शकों की आवाज सुनी गयी। जब भी कैमरा रोमन पर होता तब सभी दर्शक उन्हें बू किया करते और इस बात को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसका दोषी वें रोमन की ख़राब बुकिंग को नहीं बल्कि खुद रोमन को मानते थे।
लेकिन रोमन के इस विफलता के पीछे कई कारण हैं और इसके लिए केवल रोमन को दोषी तराना सही नहीं होगा। ये तो पक्का है कि WWE अभी भी उन्हें मुख्य इवेंट टैलेंट के रूप में दिखाना चाहेगी क्योंकि गई धक्के लगने के बावजूद भी वें उनका अंत नहीं करेंगे।
अभी उनका अंत नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें वापस लाने के पहले WWE को ये सोचना होगा की गलती हमसे कहाँ पर हुई। अगर उन्हें उनकी खामियों को पता चल गया, तो उनका आधा रास्ता साफ़ हो जाएगा।
#5 टैलेंट की कमी
"तुम रैस्लिंग नहीं कर सकते" एक ज़माने में जॉन सीना, बतिस्ता और कुछ रैसलर्स के लिए ये चैंट्स हुआ करते थे। लेकिन जब यही चैंट्स रोमन रेन्स के लिए आने लगे तब ये बात तो पक्की हो गयी कि कुछ गड़बड़ है।
लेकिन ये बात WWE को पता नहीं चली। इसके उल्ट उन्होंने रोमन की बुकिंग रिंग के काबिल रैसलर्स जैसे केन और बिग शो के साथ कि। जहाँ पर रेन्स की गलती दिखाई दी।
इस मैच के बाद रेन्स की कमज़ोरी सबके सामने आ गयी। उनकी कमज़ोरी समझने के बदले दर्शकों ने उनकी शिकायत करनी शुरू की। सभी उनपर आरोप लगाने लगे।
लेकिन सही बात तो ये है कि उनमें काफी सुधार आया है। जिस रैसलर ने MITB में अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवाया, उसमें और रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करनेवाले रेन्स में बहुत फर्क है। अब उनमें आत्मविश्वास है और वें रिंग में अपने आप को सहज महसूस करते हैं।
लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें नहीं अपनाया। ऐजे स्टाइल्स के साथ फिउड के बावजूद दर्शकों की नज़र में रोमन की अहमियत नहीं बढ़ी। इतनी आलोचना के बाद आप उनसे कामयाब होने के बारे में कैसे सोच सकते हैं?