प्रोफेशनल रैस्लिंग में दो महत्वपूर्ण काम है, पहला तो रिंग में अच्छा काम और दूसरा माइक पर अच्छा काम। दर्शकों को लगता है कि रोमन इन दोनों कामों में बेकार हैं। रेन्स में बदलाव हुए हैं, लेकिन कुछ ज्यादा नहीं हुए। ये WWE की सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या का हल है कि वें किसी अच्छे स्टार के साथ उनकी बुकिंग कर दें, लेकिन फिर भी माइक पर का काम अधूरा रह जाएगा। इसपर तो रोमन और उनके लेखकों को ही काम करना होगा। रोमन को अच्छी लाइनें भी दे दी जाये तो भी वें बढ़िया काम नहीं कर पाएंगे, ऐसा पहले भी हो चूका है। रैसलर्स को दर्शकों से बात करते समय वैसा होना चाहिए, जैसा की वें हैं। न की उन्हें वैसा दिखाना चाहिए जैसा उनके लिये लिखा गया हो। कोई उनकी भवनाओं को समझ ही नहीं पाएगा। प्रोमोज के समय अगर उन्हें थोडा समय दिया जाये, तो दर्शक इसमें फर्क नहीं ढून्ढ पाते। किसी लम्हे से दूर होने में वें अपना समय लेते हैं। इसलिए ये बताना मुश्किल है कि क्या वें दर्शकों से जुड़ रहे हैं या नहीं। रोमन को किलर होना चाहिए, उनमे आक्रमकता और ग़ुस्सा दिखाई देना चाहिए। लेकिन दशकों को हमेशा इसके उल्ट देखने मिलता है। वें बहुत बात करते हैं, लेकिन दर्शकों से नहीं जुड़ पाते। इससे उनका फायदा होने से रहा।