WWE Raw में रोंडा राउज़ी के हील बनने के 5 बड़े कारण

Enter caption

बैकी लिंच के बेबीफेस किरदार को पुश देना

Ad
WWE raw women's championship wrestlemania

अब बैकी लिंच एकमात्र रैसलर हैं, जो WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में एक बेबीफेस रैसलर का किरदार निभा रही हैं। कुछ महीने पूर्व बैकी लिंच भी एक हील रैसलर की ही भूमिका निभा रही थीं और कोई सोच भी नहीं सकता था कि यह आयरिश रैसलर WWE पर राज करेगी। मगर दर्शकों द्वारा मिल रही प्रतिक्रियाओं ने WWE को बैकी लिंच के किरदार में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया।

बीते कुछ महीने ऐसे गुजरे हैं कि बैकी लिंच आए दिन सुर्खियाँ बटोर ही लेती हैं। संभावनाएं अधिक हैं कि फास्टलेन में उन्हें शार्लेट पर जीत मिलेगी और रैसलमेनिया 35 में WWE रॉ विमेंस ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा। शार्लेट और रोंडा राउजी के बीच रैसलमेनिया मैच, जिसका पूरी दुनिया इंतज़ार कर रही थी, क्योंकि ये दोनों ही गजब की एथलीट हैं। अब बैकी लिंच की मौजूदगी इसे और भी दिलचस्प बना रही है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications