रैसलमेनिया 35 से पहले हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में फैंस को उम्मीद भी नहीं थी कि WWE इस एपिसोड में इतनी सारी चौंकाने वाली चीजें करेगा। इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिले, जिसे फैंस ने खूब पंसद किया।
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला द रायट स्क्वॉड से बुक किया गया। इस मुकाबले में रायट स्क्वॉड की हार हुई। हालांकि सबसे हैरान कर देनी वाली बात तब हुई, जब रोंडा राउज़ी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने एक दूसरे पर अटैक कर दिया।
तीनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर बुरी तरह से हमले कर रही थीं ऐसे में उन्हें रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। बैकस्टेज भी तीनों सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार कर लिया। कई फैंस इस बात से हैरान होंगे और ये जानना चाहते हैं कि आखिर तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार करवाने के पीछे WWE की मंशा क्या थी।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच के गिरफ्तार होने की 5 बड़ी वजहों पर।
मेन इवेंट को दिलचस्प बनाने के लिए
रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार मेन इवेंट में फीमेल सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला बुक किया गया है। ऐसे में WWE इस मुकाबले को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस मुकाबले को लेकर फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नई चीज देखने को मिलेगी।
WWE ने रॉ के एपिसोड में तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार करवाकर यह बताने की कोशिश की है वह इस मुकाबले को लेकर काफी सजग हैं। तीनों सुपरस्टार्स की गिरफ्तारी के बाद फैंस में रैसलमेनिया में होने वाले इनके मुकाबले को लेकर दिलचस्पी और बढ़ जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
गो-होम शो के लिए कोई आइडिया ना होना
पिछले काफी समय से फैंस को शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच बनाम रोंडा राउज़ी के बीच एक ही जैसे सैगमेंट देखने को मिल रहे थे। तीनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर हमेशा की तरह की अटैक करते और उनके बीच बीच-बचाव किया जाता।
रैसलमेनिया से पहले हुई रॉ में WWE के पास चुनौती थी कुछ नया करने की। ऐसे में उनके पास तीनों सुपरस्टार्स को गिरफ्तार करवाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। तीनों सुपरस्टार्स की गिरफ्तारी के सैगमेंट को फैंस ने काफी पसंद किया। इसके अलावा फैंस में रैसलमेनिया 35 में होने वाले मुकाबले के लिए उत्सुकता और बढ़ गई है।
यह दिखाने के लिए कि तीनों विमेंस सुपरस्टार्स बेकाबू हैं
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि उसे किसी मुकाबले को हाइप कैसे देनी है। अगर आप रॉ के पिछले कुछ एपिसोड को देखें तो शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी को ऐसा दिखाया गया है कि जैसे वह बेकाबू हैं और किसी की बात नहीं सुन रही हैं।
हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में रोंडा राउज़ी ने WWE के अधिकारियों पर हमला कर दिया था। ये सारी चीजें इस और इशारा करती हैं WWE यह बताने की कोशिश कर रहा है कि तीनों सुपरस्टार्स को काबू करना उनके बस में नहीं है।
मैच का नतीजा पहले से सबको पता था
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में रोंडा राउज़ी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच का मुकाबला रॉयट स्क्वॉड के खिलाफ बुक किया था। इस मुकाबले में फैंस को पता था कि किसी भी हालत में रॉयट स्क्वॉड की जीत नहीं होगी और आखिर में हुआ भी यही।
हालांकि WWE केवल इस मुकाबले के सहारे फैंस को खुश नहीं कर सकता था, ऐसे में तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर लड़ाई देखने को मिली और उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवाया गया। हमारे ख्याल से ऐसा करके केवल फैंस को हैरान करना चाहता था।
स्मैकडाउन लाइव देखने के लिए दर्शकों को ध्यान आकर्षित करना
भले ही आप इससे सहमत ना हो लेकिन रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर की गिरफ्तारी के बाद फैंस की नज़रें अब स्मैकडाउन लाइव पर टिक गईं हैं। फैंस निश्चित रूप से इसका इंतजार कर रहे होंगे कि क्या स्मैकडाउन लाइव में इन तीनों सुपरस्टार्स की वापसी होगी या फिर फैंस सीधे रैसलमेनिया में इनका मुकाबला देखेंगे।
स्मैकडाउन लाइव के दौरान सोशल मीडिया में भी इनकी चर्चा बनी रहेगी और इन्हें देखने के लिए फैंस स्मैकडाउन लाइव पर नज़रे गड़ाए बैठे होंगे। हमारे ख्याल से रॉ में रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर की गिरफ्तारी का सैगमेंट इस साल का सबसे शानदार सैगमेंट रहा है।