बैकी लिंच vs रोंडा राउज़ी मैच से WrestleMania 35 को हैडलाइन कराने के 5 बड़े कारण

यह मेन इवेंट मैच होना ही चाहिए

बहुत सारे रैसलिंग फैंस चाहते थे कि रैसलमेनिया 35 में उन्हें बैकी लिंच और रोंडा राउज़ी के बीच मुकाबला देखने को मिले, जो कि अब होने वाला है। इस जोड़ी का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज़ में ही होने वाला था और उस मुकाबले के लिए बिल्डअप काफी शानदार तरीके से किया गया था।

हालांकि अंत में लिंच को इस मुकाबले से पीछने हटना पड़ा था क्योंकि इसके कुछ दिनों पहले ही वह नाया जैक्स की वजह से चोटिल हो चुकी थीं। इसके बाद उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर को उतारा गया जिससे फैंस को काफी ज़्यादा निराशा हाथ लगी थी।

उसके बाद से ही रैसलिंग फैंस ने लगातार इन दोनों के बीच मुकाबले को लेकर प्रार्थनाएं की होंगी, जो कि सुन भी ली गई क्योंकि लिंच ने रैसलमेनिया 35 में राउज़ी को अपना विपक्षी चुना है। सब कुछ शानदार है लेकिन जानिए 5 कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों लिंच और राउज़ी के बीच होने वाले मुकाबले को सबसे बड़े स्टेज पर मेन इवेंट मैच में होना चाहिए।

#5 मैच के लिए लंबा बिल्डअप हुआ है

youtube-cover

इस मैच के लिए नवंबर 2018 में सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान ही बिल्डअप शुरु हो गया था। आमतौर पर बिल्डअप के लिए रैसलर्स माइक का सहारा लेते हैं लेकिन लिंच ने अन्य महिला रैसलर्स के साथ रॉ में जाकर खूब उत्पात मचाया था और दिखाने की कोशिश की थी कि आखिर क्यों उन्हें 'द मैन' कहा जाता है।

उस दौरान भले ही लिंच को नाया जैक्स का करारा प्रहार सहना पड़ा, जिसकी वजह से वह सर्वाइवर सीरीज़ में भी नहीं उतर सकी थीं लेकिन उन्होंने राउज़ी को बुरी तरह पीटकर दोनों के बीच की फ्यूड को उबाल पर पहुंचाने का काम किया था। इस मैच में ढेर सारा इमोशन और स्टोरीलाइन होने की वजह से इसे रैसलमेनिया पर मेन इवेंट पर जगह मिलनी ही चाहिए।

Get WWE News in Hindi here

#4 एक हील जिससे लोग बेहद प्यार करते हैं

Enter caption

काफी सारे लोगों के लिए बैकी लिंच हील नहीं हैं क्योंकि उन्हें काफी ज़्यादा प्यार मिलता है। हालांकि भले ही आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन लिंच ने समरस्लैम में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ टाइटल मैच के बाद उन पर हमला करने के बाद ही हील टर्न ले लिया था। गौर करने की बात यह है कि स्टोरीलाइन में फ्लेयर उनकी दोस्त थीं और उन पर हमला करना मतलब हील टर्न लेना हो गया।

हालांकि उन्हें काफी सकारात्मक रिएक्शन मिले थे, जिसके कारण ही WWE ने उनकी एंटी-हीरो इमेज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके बाद ही लिंच की 'द मैन' गिमिक को ज़्यादा विश्वसनीयता हासिल हुई। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास ही बन गया। जब भी लिंच एरीना में एंट्री लेती हैं तो उन्हें क्राउड से जो प्यार मिलता है उसके क्या ही कहने और इसी से पता चलता है कि WWE यूनिवर्स उनके गिमिक को कितना ज़्यादा चाह रहा है।

#3 एक बेबीफेस जिसे बू किया जाता है

Enter caption

शुरुआत में जब रोंडा राउज़ी ने WWE जॉइन किया था, तो उनका खुली बांहों के साथ स्वागत किया गया था। जब भी वह क्राउड के सामने आती थीं उन्हें खूब ज़्यादा चीयर किया जाता था और WWE यूनिवर्स ने पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन को पूरी तरह से पलकों पर बैठा रखा था। हालांकि थोड़े समय के बाद राउज़ी का प्रभाव कम होने लगा।

कोई यह नहीं बता सकता कि आखिर कब उनका प्रभाव कम हुआ लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसका कारण जरूर बताया जा सकता है। वह शानदार एथलीट हैं लेकिन माइक पर उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है और उनके प्रोमो दमदार नहीं होते हैं। लिंच के साथ उनके फ्यूड ने उन्हें फैंस की नजरों में गिरा दिया।

शार्लेट फ्लेयर द्वारा सर्वाइवर सीरीज़ में भारी पिटाई खाने के बाद फैंस ने राउज़ी के साथ सहानुभूति दिखाने की जगह बैकी के नाम के चैंट्स लगाने शुरु कर दिेए। फिलहाल के दिनों में फैंस एरीना में उन्हें बू करने लगे हैं।

#2 शानदार इन-रिंग मुकाबले और विकल्पों की कमी

Enter caption

बैकी लिंच की खासियत यह है कि वह केवल माइक पर ही अच्छी नहीं हैं बल्कि कंपनी की सबसे शानदार परफॉर्मर्स में से एक भी हैं। वह रिंग के अंदर फुर्तीली हैं और टेक्निकली बेहद मजबूत भी हैं। दूसरी ओर रोंडा राउज़ी पूर्व UFC फाइटर और स्वाभाविक एथलीट हैं। हालांकि कुछ लोग उनके ढीले मूव्स के लिए आलोचना भी कर सकते हैं क्योंकि कई बार वह अपने विपक्षियों को वास्तव में गंभीर रूप से चोटिल होने के खतरे में डाल देती हैं।

हालांकि यही कारण हैं कि इन दोनों के बीच का मुकाबला केवल इमोशनल और स्टोरीलाइन की वजह से शानदार नहीं होगा बल्कि इस मुकाबले में फैंस को शानदार रैसलिंग का नजारा भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा WWE के पास विकल्प के रूप में ब्राक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाला मुकाबला या फिर द अंडरटेकर के खिलाफ किसी का मुकाबला ही है। हालांकि एक पार्ट-टाइमर को मेन इवेंट पर जगह नहीं मिलनी चाहिए और अंडरटेकर पहले की तरह के रिंग परफ़ॉर्मर नहीं रहे हैं।

#1 पहला विमेंस मेन इवेंट मैच

Enter caption

WWE के इतने लंबे और शानदार इतिहास में कभी भी महिला रैसलर्स ने रैसलमेनिया को हैडलाइन नहीं किया है। हालांकि यह 2019 है और इस चीज को बदला जाना चाहिए। महिलाओं के साथ रैसलमेनिया को हैडलाइन कराने का तात्पर्य यह नहीं है कि उनके महत्व को समझा जाए बल्कि वर्तमान महिला डिवीजन इस मेन इवेंट को डिजर्व करती हैं।

फैंस शायद काफी पीछे जा चुके एटिट्यूड एरॉ को WWE के सबसे बेहतरीन सालों में से एक बताएं लेकिन जब भी महिला डिवीजन की बात होगी तो वर्तमान समय से बेहतर समय कभी हुआ ही नहीं है। आज के समय में शानदार रैसलर्स हैं जिन्होंने विमेंस रैसलिंग को नई क्रांति दी है और बैकी लिंच उनमें से ही एक हैं जिन्हें काफी क्रेडिट मिलना चाहिए। लिंच महिला डिवीजन का मुख्य चेहरा हैं। कंपनी के लिए विमेंस द्वारा रैसलमेनिया को हैडलाइन कराने का यह सबसे शानदार मौका है