इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में शिंस्के नाकामुरा रेसलिंग जगत में अपनी धाक जमाने में बुरी तरह विफल रहे हैं। यह उनके दुर्भाग्यपूर्ण निष्क्रिय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में बिताए गए एक साल पहले के समय की तरह ही है, लेकिन इस बार सैमी जेन के साथ होने के कारण उन्हें टीवी पर आने के ज़्यादा मौके मिले हैं।
इसके अलावा उन्हें ज़्यादा काम खुद नहीं करने पड़े और उनके बचाव के पीछे का कारण भी यही रहा। सर्वाइवर सीरीज़ से दो दिन पहले स्मैकडाउन के गो होम एपिसोड में सैमी जेन ने एक नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का अनावरण किया है। यह पांच साल पहले कोडी रोड्स द्वारा लाई गई ट्रेडिशनल डिजाइन के काफी अलग है।
इसके साथ ही यह इसके इतिहास की सबसे नई और अलग तरह की डिजाइन है और भले ही पुरानी डिजाइन का जाना दुखद है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह बुरी चीज ही हो। आइए जानतें है डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा डिजाइन को बदलने के पांच कारण।
यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारण
#5 फॉक्स के नए एरा का मतलब है नई डिजाइन
फॉक्स मूव के बाद से WWE में काफी चीजें बदली हैं और खास तौर से स्मैकडाउन में काफी बदलाव आए हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की डिजाइन में बदलाव से लेकर अपिएरेंस और स्टेज प्रजेंटेशन तक में काफी बदलाव किए गए हैं।
यह स्वाभाविक है कि हर चीज को नया लुक दिया जाना चाहिए और जब यह फॉक्स का नया एरा है तो संभवतः इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में भी बदलाव किया जाना था। लगभग एक या दो साल से इस बात की अफवाह चल रही थी कि कंपनी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में बदलाव लाने का प्लान बनाया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 फीकी पड़ रही थी पुरानी चैंपियनशिप
भले ही कई लोग इस बात पर बहस कर सकते हैं पुरानी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अब तक की सबसे खूबसूरत रही है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यह फीकी पड़ रही थी। जिम रॉस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि WWE भले ही काफी पुरानी कंपनी है, लेकिन वो हमेशा नौजवान बने रहना चाहते हैं।
WWE हमेशा ही खुद को तरो ताजा दिखाने की कोशिश करती रहती है और इस कारण उनके इस निर्णय के पीछे लॉजिक नजर आ रहा है।
#3 किसी को लंबे टाइटल राज के लिए सेट करना
हम सभी यह मानते हैं कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बेहतर बनाया जाना चाहिए और इसके लिए किसी को इसे लंबे समय तक अपने पास रखना होगा। नए टाइटल के आने के बाद शिंस्के नाकामुरा का टाइटल राज समाप्त हो सकता है और जल्द ही किसी को इसका लंबे समय तक का चैंपियन बनाया जा सकता है।
#2 सैमी जेन के कैरेक्टर को लंबे समय वाली स्टोरीलाइन बनाने के लिए
सैमी जेन ने कई महीनों से कोई फाइट नहीं लड़ी है। चोट से वापस आने के बाद उन्होंने नाकामुरा का साथ लिया और बिना रिंग में उतरे उनके मैनेजर का रोल निभा रहे हैं। जेन ने भी स्वीकार किया है कि उनका रिंग से दूर रहना अस्थाई है और उनके पास रिंग में वापसी के लिए भरपूर टैलेंट है।
लगभग तीन साल पहले मेन रोस्टर पर आने वाले जेन कंपनी के सबसे अंडररेटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें अब तक कोई चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला है।
#1 टाइटल के महत्व को पुर्नजीवित करने के लिए
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के महत्व को दोबारा जीवित करने के लिए कंपनी द्वारा लिया गया यह सबसे बड़ा निर्णय है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए महान दौर को याद करेंगे तो आपको अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 में जाना पड़ेगा जब द मिज़ ने इस चैंपियनशिप को जीता था।
उस दौर में टाइटल का सम्मान दोबारा जीवित हुआ था और एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सम्मान को जिंदा करने के लिए काम कर रही है।