डब्लू डब्लू ई (WWE) में पिछले हफ्ते की सबसे चौंकाने वाली बात सीएम पंक का बैकस्टेज पर आना रहा था। दूसरी चौंकाने वाली बात वह घोषणा रही थी जिसमें बताया गया था कि ब्रे वायट अब WWE स्टारकेड में द मिज़ का सामना नहीं करेंगे और उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा।
आखिर क्यों WWE ने कंपनी के दो सबसे भारी रेसलर्स को उस जगह पर लड़ाने का निर्णय लिया जो शायद एक नेटवर्क स्पेशल शो ही होगा। हालांकि हमारे पास वो पांच कारण हैं जिनसे शायद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर क्यों कंपनी ने इस बड़े मैच को कराने का निर्णय लिया है।
तो आइए बिना देर किए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको वो पांच कारण बताते हैं जिनकी वजह से ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE स्टारकेड में केज मुकाबले में आमने-सामने होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने और 2 जिन्होंने कभी फेस टर्न नहीं लिया
#5 स्टारकेड को WWE के अन्य लाइव इवेंट्स से बड़ा साबित करने के लिए
भले ही हम WWE से काफी प्यार करते हैं, लेकिन जब भी आप कंपनी के किसी लाइव इवेंट में जाते हैं तो आपको कुछ चीजें जरूर देखने को मिलती हैं। भले ही शो पर सभी टॉप स्टार्स मौजूद रहेंगे, लेकिन फिर भी किसी टाइटल में बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। यह बात निश्चित है कि यदि शो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हो तो टाइटल्स में बदलाव जरूर देखने को मिलता है, लेकिन लाइव इवेंट पर कोई नया चैंपियन देख पाना काफी मुश्किल होता है।
इस मुकाबले को कराए जाने के पीछे का कारण यह हो सकता है कि WWE स्टारकेड को कंपनी के अन्य लाइव इवेंट्स से अलग बनाए जाने की कोशिश की जा रही हो। स्टारकेड NWA और WCW का रेसलमेनिया होता था तो इस इवेंट का नाम काफी बड़ा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एक मुकाबला जिसके परिणाम का अनुमान लगाना है कठिन
WWE स्टारकेड के लिए प्रारंभिक प्लान था द फीन्ड ब्रे वायट को द मिज़ से लड़ाना। हालांकि हम सबको पता है कि मि़ज़ और वायट के बीच मुकाबला किस तरह का होता और मिज़ के पास टॉप पर आने का कोई मौका नहीं होता। मैच का अंत पता हो तो फिर कौन उसे देखना चाहेगा?
हालांकि स्ट्रोमैन के खिलाफ वायट का काम आसान नहीं होगा और अब जबकि मुकाबले के परिणाम का पता लगाना काफी मुश्किल हो गया है तो लोग उत्सुकता के साथ इसे देखेंगे। कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपने फैंस के रोमांच को बढ़ाना है जो कि इस मुकाबले से होगा।
#3 दोनो सुपरस्टार्स का साझा इतिहास
इन दोनों रेसलर्स का इतिहास काफी पुराना है। जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में अपनी जगह बनाने की कोशिश की थी तो वहीं ब्रे वायट ने स्मैकडाउन में अपना जलवा दिखाया था। फिलहाल के समय में वायट ने खुद को जीवित किया है तो वहीं स्ट्रोमैन अब पहले जैसे नहीं दिख रहे हैं।
फिलहाल कंपनी के पास इस मुकाबलों को शुद्ध स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट वाला बनाने का मौका है और वायट यह साबित करना चाहेंगे कि अभी भी वह स्ट्रोमैन को काबू कर सकते हैं। वास्तव में यह मुकाबला किसी भी WWE पे-पर-व्यू को मेन इवेंट करने की क्षमता रखता है।
#2 WWE नेटवर्क को ज़्यादा दर्शक संख्या दिलाने के लिए
हम यह कह सकते हैं कि अब से कुछ समय पहले तक WWE नेटवर्क देखने का मुख्य कारण NXT होता था। कुछ सालों पहले तक हर महीने केवल एक पीपीवी ही होती थी तो ज़्यादातर लोग नेटवर्क नहीं देखते थे। यदि आप स्टारकेड का कार्ड देखेंगे तो पता चलेगा कि कंपनी इसे WWE नेटवर्क स्पेशल के रूप में प्रचारित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इवेंट में कंपनी के सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद होंगे और हमें लगता है कि वायट बनाम स्ट्रोमैन मुकाबला इसका सबसे चर्चित मुकाबला होगा।
#1 द फीन्ड को रोके ना जा सकने वाले सुपरस्टार के रूप में बुक करने के लिए
डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरी़ज़ में द फीन्ड का सामना करने वाले हैं, लेकिन हमें पता है कि वह किसी भी तरह अगले यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने वाले हैं। फिलहाल के समय में द फीन्ड ब्रे वायट हर जगह छाए हुए हैं। उन्हें ऐसा करैक्टर बनाने के लिए जो किसी को भी हरा सके कई बढ़िया जीत दिलानी होगी।
स्टारकेड पर भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का विजेता बदलते नहीं देखा जा रहा है। यदि वह स्टारकेड में स्ट्रोमैन को हराते हैं तो फिर इस चीज के लिए आगे बढ़ सकते हैं कि उन्हें रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमिकन है।