5 कारण क्यों Extreme Rules में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस 'विनर टेक ऑल' मैच लड़ेंगे

The Men team together!

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के बाद हुई रॉ में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया। रॉ के दौरान बैकी ने सैथ के प्रोमो में दखल दिया और जब बैकी लिंच ने लेसी इवांस को बुरा-भला कहा तो उन्होंने पीछे से हमला कर दिया।

उनके सैगमेंट में दखल देते हुए इवांस ने पीछे से बैकी पर हमला कर दिया लेकिन बैकी ने जल्द ही परिस्थिति पर काबू पा लिया और उन्होंने इवांस की धुलाई शुरू कर दी। इसी तरह बैरन कॉर्बिन ने भी सैथ पर पीछे से अटैक किया, पर सैथ ने काउंटर करते हुए कॉर्बिन को ही मारना शुरू कर दिया। कॉर्बिन ने कहा कि वह किसी भी दिन लेसी इवांस को अपना मिक्स्ड टैग पार्टनर के रूप में चुनने के लिए तैयार हैं।

इसके बाद इन दोनों ने एक्सट्रीम रूल्स में लड़ने के लिए सैथ और बैकी को चैलेंज किया और कॉर्बिन ने बताया कि यह "winner takes all" मैच होगा जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप दोनों ही दांव पर होंगे। बैकी ने यह कहते हुए इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया कि अगर कॉर्बिन और इवांस मैच हारते हैं तो वो दोनों फिर कभी भी उनके और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाएंगे।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच Extreme Rules में "winner takes all match" लड़ने जा रहे हैं।

#5 दोनों दुश्मनी को एक साथ ख़त्म करने के लिए

Lacey Evans has been on The Man's trail for a while now.

एक तरह से यह काफी आश्चर्यजनक बात है कि लेसी इवांस के साथ बैकी लिंच की प्रतिद्वंद्विता तीन महीनों तक चलेगी। इवांस ने रैसलमेनिया 35 के तुरंत बाद बैकी लिंच के साथ दुश्मनी की शुरुआत की और अब तक वह द मैन के खिलाफ 0-2 से पीछे हैं और दोनों ही बार वह टैप आउट के जरिए मैच हारी है।

ये भी पढ़ें:- कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के 5 महान रैसलर्स

वहीं कॉर्बिन सुपर शोडाउन और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ दो चैंपियनशिप मैच लड़ चुके हैं। इस केस में WWE एक तीर से दो निशाना लगाने की सोच रहा है और WWE ने एक्सट्रीम रूल्स में मिक्स टैग-टीम मैच इसलिए रखा है ताकि वह इन दोनों फ्यूड्स को एक साथ ख़त्म कर सके।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 यह ड्रा सिद्ध होगा

The power couple has the whole wrestling world buzzing

चाहे आपको यह पसंद हो या न हो इस पॉवर कपल एंगल ने काफी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और कई लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। जब ऐसा कुछ होता है जिसमें प्रशंसकों की रुचि होती है और ऐसी चीज है जिसे प्रशंसक देखना चाहते हैं, तो WWE अपने फैंस की इच्छा को पूरी करने की पूरी कोशिश करती है।

आपको भले ही उनका टेलीविजन पर कपल की तरह इस्तेमाल किया जाना अच्छा ना लगे, लेकिन यही चीज कई दर्शकों को WWE देखने पर मजबूर कर देती है। दो चैंपियंस का एक्सट्रीम रूल्स में एक कपल के रूप में लड़ने का आइडिया काफी फैंस को आकर्षित करेगा और जिस कारण उस मैच को भी लोग काफी रूचि लेकर देखेंगे।

उम्मीद है कि WWE इस मैच के बिल्ड-अप में कोई गडबड़ी ना कर दे और एक्सट्रीम रूल्स में हमें एक अच्छा मैच देखने को मिले।

#3 बिजनेस कर पैसा कमाने के लिए

Power couple = money

लोगों को यह समझना होगा कि WWE एक बिज़नेस है और वह ना केवल एक अच्छा शो देना चाहते हैं, बल्कि वह इससे अच्छी कमाई भी करना चाहते हैं। वो जानते हैं कि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच इस वक़्त रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और वह उनके जरिए काफी अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं।

अंतत: इससे काफी सारा पैसा बनाया जा सकता है और WWE यह बात जान गई है कि वो इन दोनों के जरिए जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को हमेशा के लिए एक स्टोरीलाइन में नहीं रखा जा सकता और WWE भी यह बात जानती है कि उनसे ज्यादा-से-ज्यादा पैसा कमाने का यह बिलकुल सही समय है।

#2 उन्हें WWE के सबसे बड़े पॉवर कपल के रूप में स्थापित करने के लिए

The chemistry is off the charts

कई सालों तक WWE में एक ही रियल पॉवर कपल था और वो कपल स्टैफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच थे। यह जोड़ी एटीट्यूड एरा के ज़माने से ही चली आ रही है। चूंकि अब वक़्त बदल चुका है और अब स्टैफ़नी मैकमैहन तभी नज़र आती है जब उनकी जरुरत होती है। वहीं ट्रिपल एच भी तभी नजर आते हैं जब वह किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हैं या फिर उन्हें किसी स्टोरीलाइन को दिशा देनी होती है।

यह चीज अच्छी है क्योंकि अथॉरिटी का भी यही उद्देश्य है। जब WWE ने सैथ रॉलिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट को रिपोस्ट किया गया था, तब इन दोनों को WWE का सबसे नया पॉवर कपल घोषित किया गया। जबकि फैंस ने मजाक में इन दोनों को 'द मेन' की उपाधि दी।

यह अंततः एक अच्छी बात है और अगर वो लंबे समय तक एक साथ रहते हैं तो वो एक साथ कई चीजें हासिल कर सकते हैं। स्पष्ट रूप से बैकी लिंच के महिला डिवीजन का चेहरा होने के कारण और रॉलिंस के रॉ का चेहरा होने के कारण रैड ब्रांड उनका शो बन सकता है।

#1 उन्हें मेन इवेंट की जरुरत है

Becky Lynch wanted to fight her own battles

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में WWE की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उस पीपीवी में उनके पास एक अच्छा मेन इवेंट नहीं था। इस पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन मैच के लिए कोई भी उत्सुक नहीं था। लेकिन इस मैच में लेसी इवांस और बैकी लिंच के शामिल होने के बाद फैंस को इससे थोड़ी ख़ुशी जरुर मिली।

देखा जाए तो यह मैच एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट हो सकता है। लेकिन अभी भी इसके बारे में कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस इवेंट में रोमन रेंस और द अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का टैग-टीम मैच होने वाला है।

हालांकि यह कहा जा सकता है कि अंडरटेकर, रोमन रेंस जैसे बड़े नामों के कारण उस मैच को मेन इवेंट में होना चाहिए। लेकिन तथ्य यह सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के मैच में दोनों चैंपियनशिप दांव पर हैं, इसलिए इस मैच को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट में होना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications