#2 NXT की रेटिंग बढ़ाने के लिए बड़े सुपरस्टार की जरूरत है
Ad

कुछ समय पहले ही कंपनी ने NXT को USA नेटवर्क पर लाइव प्रसारित करना शुरू किया है और इस शो का सामना AEW रेसलिंग कंपनी के साप्ताहिक शो डायनामाइट से हो रहा है। इसलिए WWE ने फिन बैलर को फिर से NXT में भेजने के साथ ही उन्हें हील टर्न भी दिला दिया है ताकि रेटिंग में बढोत्तरी हो सके लेकिन द आर्किटेक्ट इस शो में भेजने से इस शो की रेटिंग में जरुर बढोत्तरी होगी।
Ad
Ad
#1 NXT अब विकासात्मक ब्रांड नहीं रहा है

शुरुआत में NXT ब्रांड को कंपनी ने इसलिए बनाया था कि नए रेसलर्स को मेन रोस्टर में लाने से पहले अच्छे से तैयार किया जा सके और इस ब्रांड की वजह से कंपनी को कई बड़े रेसलर्स मिले हैं। अब यह शो केवल विकासात्मक ब्रांड नहीं रहा है क्योंकि इस शो कंपनी ने अब लाइव प्रसारित करना शुरू कर दिया और इस वजह से इस शो को फैंस अब पहले से कई ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Ad
Edited by PANKAJ JOSHI