#3) सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की हिस्ट्री अचानक कैसे बदली जाएगी
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच रोमन के जाने के बाद जो कुछ हुआ वो काफी बुरा था। डीन एम्ब्रोज़ हर बार सैथ रॉलिंस के ऊपर अटैक करते रहे और सैथ रॉलिंस इस वजह से हर बार भावुक हुए। इसीलिए सैथ रॉलिंस के नजरिये से देखा जाए तो उनके लिए उस व्यक्ति के साथ दोबारा जुड़ना कोई अहमियत नहीं रखता जिसने उन्हें धोखा दिया था।
रोमन रेंस को भी इस बात से नाराजगी जतानी चाहिए थी कि उनके WWE छोड़ने के बाद जब सैथ इतने भावुक थे तो डीन ने इतना बुरा काम कैसे किया लेकिन नाराज़गी जताने के बजाय इन दोनों ने अपने इस विश्वासघाती दोस्त को बचाया।
इस वजह से रॉलिंस और एम्ब्रोज़ के बीच चली पुरानी दुश्मनी का भी कोई मतलब नहीं रह जाएगा और स्टोरीलाइन पर दर्शक शक करेंगे कि सैथ और एम्ब्रोज़ की दुश्मनी के बाद भी वे कैसे एक ही टीम में दोबारा शामिल हो गए और इस वजह से उनका स्टोरीलाइन से भरोसा उठ जाएगा।
हालांकि एम्ब्रोज ने फेस टर्न के संकेत दिए थे लेकिन अचानक ही उनका फेस बनना किसी को भी पसंद नहीं आएगा।