इस हफ्ते का रॉ का एपिसोड इतने सारे सरप्राइज लेकर आया की सभी लोग हैरान हो गये। रोमन रेंस ने सभी को बताया की वे अब वो इन रिंग एक्शन करते हुए नज़र आने वाले हैं, रोंडा राउजी ने अपनी चैंपियनशिप गुस्से में छोड़ दी, बतिस्ता की हैरान कर देने वाली वापसी आदि कुछ ऐसे सरप्राइज थे जिनकी फैंस ने उम्मीद भी नहीं की होगी। सभी रोमन रेंस को देखने आए थे लेकिन उनके लिए ये पूरा रॉ का एपिसोड में बेहतरीन साबित हो गया।इस रॉ का सबसे बड़ा सरप्राइज डीन एम्ब्रोज VS मैकइंटायर के बीच चल रहे मैच में सामने आया, जब रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों ही शील्ड के तीसरे और विश्वासघाती सदस्य की मदद करने के लिए रिंग में आए। यदि देखा जाए तो ये कंपनी की शायद सबसे बड़ी गलती थी।आइए उन बातों पर गौर करते हैं जो बताती हैं की शील्ड का रीयूनियन एक बड़ी गलती होगी#5) डीन एम्ब्रोज के पास कोई मोमेंटम नहीं होनाडीन एम्ब्रोज का हील टर्न लेना शायद अब तक के WWE इतिहास का सबसे यादगार हील टर्न रहा होगा। डीन एम्ब्रोज ने उसी रात को अपने शील्ड के दोस्त सैथ रॉलिंस पर हील टर्न लिया था जिस दिन रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्स को बताया था कि वे अपनी ल्यूकीमिया बीमारी के कारण अपना टाइटल छोड़ रहे हैं और रिंग से कुछ समय के लिए दूर हो रहे हैं। एम्ब्रोज का हील टर्न भी काफी चौकाने वाला था।देखा जाए तो एम्ब्रोज के हील टर्न के बाद से ही कंपनी उसे अच्छी तरीके से बुक करने में नाकामयाब रही है और इस तरह से उनका पूरा हील टर्न बेकार बन गया है। सैथ रॉलिंस के साथ चली उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड पूरी तरह से उबाऊ थी और डीन को हील टर्न के बाद से ही काफी नुक्सान उठाने पड़े हैं।यदि देखा जाए तो शील्ड का रीयूनियन डीन एम्ब्रोज को ही फायदा पहुंचाएगा और इसका रोमन और सैथ के लिए कोई मतलब नहीं रह जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं