#1) शील्ड के खिलाफ कोई दमदार विरोधी ना होना
Ad
Ad
आप सभी जानते हैं कि द न्यू डे स्मैकडाउन लाइव पर हैं, वायट फैमिली नज़र नहीं आ रही, बॉबी लैश्ले -मैकइंटायर-बैरन कार्बिन की हील टीम शील्ड के विरोधी बनने के लायक नहीं हैं। तो ऐसे में शील्ड वापस तो आ सकती है लेकिन शील्ड लड़ेगी किसके साथ?
यदि हम रॉ में मौजूद सदस्यों को शील्ड का सामना करते हुए देखें तो जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स की जोड़ी बनती है, इन्हें शील्ड ने कुछ मिनटों में ही ढेर कर दिया था।
इस तरह हम देखते हैं की शील्ड के खिलाफ लड़ने के लिए अभी कोई भी टीम रॉ में मौजूद नहीं है। शील्ड बनकर रॉ में करेगी क्या जब उसके खिलाफ कोई लड़ने वाला ही नहीं होगा।
Edited by PANKAJ JOSHI