इस साल का सर्वाइवर सीरीज भारतीय समय अनुसार 20 नवंबर को टैक्सस के टोयोटा सेंटर में आयोजित होगा। ये सर्वाइवर सीरीज का 31 वां संस्करण है और रैसलमेनिया के बाद WWE का दूसरा सबसे लम्बा चलने वाला पीपीवी। टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के बीच होने वाले मैच ने पहले ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है, जिसमें रॉ की टीम में आखिरी समय ट्रिपल एच तो स्मैकडाउन की टीम में जॉन सीना का नाम शामिल किया गया। वहीं चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में हमें पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने मिलेगा। इसके अलावा ऐसे भी कई मैचेस हैं जिसे दर्शक बेसब्री से देखना चाहते हैं। इसलिए इस साल का सर्वाइवर सीरीज साल 2017 का सबसे अच्छा शो साबित हो सकता है और ये रही इसके ऐसा होने की 5 वजह:
#5 ट्रिपल एच की वापसी
पिछले मंडे नाइट रॉ, ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए टीम रॉ में जेसन जॉर्डन की जगह शामिल हुए। इतना ही नहीं, उन्होंने जेसन जॉर्डन को पैडिग्री दे दी और कर्ट एंगल बेबस होकर उसे देखते रह गए। ट्रिपल एच आखिरी बार रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिन्स के खिलाफ लड़ते दिखे थे। हालांकि वो स्मैकडाउन और रॉ के हाउस शो का हिस्सा बन चुके हैं। ट्रिपल एच को एक बार फिर WWE में रिंग में उतरकर विरोधोयों को पैडिग्री देते देखना दिलचस्प होगा।
#4 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर
एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच का मैच एक ड्रीम मैच है जिसे देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। पिछले हफ्ते स्टाइल्स ने स्मैकडाउन पर जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और सर्वाइवर सीरीज में लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका पाया। स्टाइल्स के जीत पर दुनिया भर के दर्शकों ने खुशी जाहिर की। दोनों का रैसलिंग स्टाइल बेहद अलग है और इसलिए उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी। स्टाइल्स और लैसनर इस समय WWE के टॉप दो स्टार्स हैं और इसलिए जब दोनों लड़ने उतरेंगे तो उनकी भिड़ंत यादगार साबित होगी। जहां ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं तो वहीं एजे स्टाइल्स, तकनीकी रैसलर हैं इसलिए उनका मुकाबला खास और देखने लायक होगा।
#3 द शील्ड बनाम द न्यू डे
पिछले हफ्ते के शो में द न्यू डे ने रॉ के मैच में दखल दिया जिसकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स की हार हुई और उन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। फिर अगले हफ्ते शील्ड ने द न्यू डे को चुनौती दी और फिर दोनों के बीच मैच आधिकारिक हुआ। इस मैच के ज़रिए दोनों स्टेबल अपने आप को सबसे दमदार स्टेबल साबित करने की कोशिश करेंगे। एक तरफ द न्यू डे है जो सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रही है तो वहीं दूसरी ओर शील्ड है जिसे दिसंबर 2012 से मई 2013 तक कोई हरा नहीं पाया था। इसलिए इनके बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखना काफी दिलचस्प होगा।
#2 अनिश्चितता
सर्वाइवर सीरीज 2017 के नतीजों का अनुमान लगाना आसान नहीं है। सोमवार को होने वाले मैच में काफी अदला बदली की गई है, जिससे आखिरी समय पर मैचकार्ड बदल गया। जहां स्मैकडाउन पर बैरन कॉर्बिन ने अपना US ख़िताब बचाकर सर्वाइवर सीरीज पर मिज़ के खिलाफ लड़ने का मौका पाया। तो वहीं शार्लेट ने नटालिया को हराने के बाद चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ने उतरेंगी। मैच काफी दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है और शो के दौरान हमे नए फिउड्स, स्टार्स की वापसी और तो और रैसलर्स द्वारा एक दूसरे को धोखा देते हुए भी देखा जा सकता है। इसलिए ये पीपीवी सभी के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आएगा।
#1 नई दुश्मनी की शुरुआत
चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में हमें पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने मिलेगा। वहीं विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना शार्लेट फ्लेयर से होगा। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़, स्मैकडाउन के US चैंपियन बैरन कॉर्बिन से लड़ेंगे। इनके बीच मैच हमने शायद ही पहले कभी देखें होंगे। वहीं जहां दोनों टीम के बीच होने वाले ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ की अगुवाई कर्ट एंगल कर रहे हैं तो टीम स्मैकडाउन की अगुवाई शेन मैकमैहन कर रहे हैं। टीम रॉ के आखरी समय मे हुए बदलाव के बाद उसमें अब कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच हैं। टीम स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन, बॉबी रुड, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना है। इस मैच के बीच हमे नए फिउड्स बनते भी दिख सकते हैं। खासकर के रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए नए फिउड्स की शुरुआत की जा सकती है। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी