रॉ की 25वीं सालगिरह का शो WWE के दो एरीना से एक साथ दिखाया गया था। इसे ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सेंटर और साल 1993 में पहली बार दिखाएं मैनहैटन सेंटर से भी दिखाया गया। रविवार को होने वाले रॉयल रम्बल पीपीवी के पहले सभी को रॉ के इस खास एपिसोड से कई उम्मीदें थी। इसके साथ साथ WWE ने शो पर कई मेगास्टार्स के वापसी की बात कही थी।
लेकिन ये शो अपने उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और दुनिया भर के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपना ग़ुस्सा निकाला। शो में कई दिलचस्प लम्हें भी थे जिसमें विंस मैकमैहन और स्टीव ऑस्टिन का ओपनिंग सेगमेंट, बैकस्टेज क्रिस जैरिको और इलायस का आमना-सामना और IC चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और रोमन रेंस के बीच मैच। इसके अलावा शो पूरी तरह फीका रहा।
ये रहे 5 लम्हें जिसने रॉ की 25वीं सालगिरह पर हमें निराश किया।
#5 हल्क हॉगन और द रॉक की अनुपस्थिति
करीब 1980 के दशक से दुनिया भर में हल्क हॉगन रैसलिंग जगत की पहचान बने हुए हैं। 1984 से लेकर 1993 तक हल्क हॉगन ही WWE के सबसे लोकप्रिय स्टार थे। वहीं दूसरी ओर द रॉक पहले, तीसरे पीढ़ी के स्टार थे और एटीट्यूड एरा के समय उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव के साथ मिलकर कंपनी को पहचान दिलाई।
हालांकि इन दोनों स्टार्स की रॉ के सालगिरह पर आने की घोषणा नहीं थी लेकिन फिर भी दर्शकों को उम्मीद थी कि दोनों शो पर दिखाई देंगे। दोनों स्टार्स में से किसी भी एक का शो में आना बड़ी बात होती। अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते द रॉक, शो का हिस्सा नहीं बन पाएं तो वहीं हल्क हॉगन के विवादीदत सेक्स टेप के कारण नहीं बुलाया गया होगा।
इसे भी पढ़ें: WWE Raw 25 के 5 पल जो PG नहीं थे
#4 महिला लैजेंड्स का सही इस्तेमाल न करना
द बैला ट्विन्स, टोरी विल्सन, लिलियन गार्सिया, मरीस, केली केली, जैकलिन, मिशेल मैक्कूल, टेरी रननेल, मारिया कनेलिस और ट्रिश स्ट्रैटस ने रॉ वे खास एपिसोड पर दस्तक दी। इन महिलाओं ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे देखते हुए उनके लिए केवल एक मिनट की एंट्री देना और फिर वैसे ही छोड़ देना अच्छी बात नहीं है। इनके बीच कम से कम एक बैटल रॉयल होना चाहिए था।
ये महिलाएं काफी लम्बे समय से WWE के रिंग में नहीं थी और फिर उन्हें वापस एरीना में देखते हुए खुशी हो रही थी। दर्शकों को और ज्यादा खुशी होती अगर वो उन्हें रिंग में लड़ते देखते।
#3 रॉयल रम्बल के लिए कोई बिल्ड अप नहीं
रॉयल रम्बल WWE के कैलेंडर का सबसे खास पीपीवी होता है। इस साल का इवेंट वेल्स फार्गो सेंटर, पेनसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर में आयोजित होगा। ये रॉयल रम्बल का 30वां संस्करण होगा और यहां से रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होगी। रॉ का ये खास एपिसोड रम्बल के पहले गो होम शो था।
रॉयल रम्बल के पहले होने वाले रॉ में अक्सर ज्यादा एक्शन देखने मिलता है और पीपीवी के पहले इसमें बैटल रॉयल आयोजित होता है। लेकिन इस हफ्ते हमे ऐसे कुछ देखने नहीं मिला। इसके अलावा कइयों को ऐसा लग रहा था कि कोई लैजेंड रॉयल रम्बल में एंट्री की घोषणा करेगा। इसके साथ साथ लैजेंड्स का अगर एक रॉयल रम्बल दर्शकों को देखने मिलता तो सभी को बहुत खुशी होती।
#2 मैनहैटन सेंटर पर ज्यादा एक्शन देखने नहीं मिला
रॉ की 25वीं सालगिरह का आयोजन मैनहैटन सेंटर और बार्कलेज सेंटर से हुआ। मैनहैटन शो में दर्शकों ने शो से जुड़ी अपनी राय सबके सामने रखी। ट्विटर पर सभी की प्रतिक्रिया को देखते हुए पता चला कि उन्हें रॉ का ये खास शो पसंद नहीं आया।
मैनहैटन सेंटर में ज्यादा एक्शन देखने नहीं मिला जिसकी वजह से वहां दर्शक बोर होने लगे और फिर सभी ने "बुलशिट" और "वी वांट रिफंड" की चैंट्स शुरू कर दी। यहां पर क्रूज़रवेट डिवीज़न के दो मैचेस हुए जिन्हें टीवी पर दिखाया नहीं गया। WWE ने इस ऐतिहासिक वेन्यू को नज़रअंदाज़ किया।
#1 "द डेडमैन" की फीकी वापसी
रॉ की 25वीं सालगिरह वाले एपिसोड में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच किसी तरह के आमना-सामना होने की उम्मीद थी। इसलिए दर्शक द डेडमैन के वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। मैनहैटन सेंटर में उन्होंने वापसी की जो एकदम फीकी रही। इसके बाद चीजें और बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्होंने उन सभी का जिक्र किया जिन्हें उन्होंने हराया है। ये द अंडरटेकर द्वारा किया एक अजीब सा प्रोमो था। उम्मीद थी कि वो यहां पर अपने संन्यास की घोषणा करेंगे या फिर अपने अगले मैच के लिए चुनौती देंगे, लेकिन ऐसा कुछ देखने नहीं मिला। उनके प्रोमो का कोई मतलब नहीं बना और इसपर दर्शक खुद हैरान थे। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी