इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गॉर्डन से लाइव आया और यह काफी शानदार एपिसोड था। हालांकि स्मैकडाउन लाइव खत्म होने के बाद जो कुछ भी हुआ वो गौर करने वाला है और यह चीज एरीना में बैठे फैंस के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।आपको बता दें स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद द फीन्ड ने डार्क मेन इवेंट में द बी टीम का सामना किया। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इस मैच को मेन शो में ना कराकर ऑफ एयर होने के बाद क्यों कराया गया और इसकी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस मैच को मेन शो में ना कराकर शो खत्म होने के बाद कराया।#5 क्योंकि द फीन्ड को रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था#SDLive the fiend vs b team pic.twitter.com/STkxnqMk3s— dcvmarvel44 (@dcvmarvel44) September 11, 2019द फीन्ड के स्पेशल अपीयरेंस के बाद Wrestling Inc ने जल्द ही अपडेट देते हुए इसका कारण बताया। इस रिपोर्ट में कहा,"WWE ने फीन्ड को आज के डार्क मेन इवेंट के लिए इसलिए बुक किया क्योंकि उन्हें रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया था जो कि इसी वेन्यू में हुआ था और यह तरीका था उन्हें MSG क्राउड के सामने लाने का।"भले ही ब्रे वायट रॉ में फायर फ्लाई फनहाउस सैगमेंट के दौरान एरीना में लगे बिग स्क्रीन में दिखाई दिए थे, लेकिन एरीना में बैठे कई फैंस उनके रिंग में ना आने के कारण दुखी थे।यह भी पढ़े: स्टोन कोल्ड ने ट्रिपल एच को अनोखा गिफ्ट दियाद फीन्ड इस वक्त रेसलिंग में सबसे लोकप्रिय चीजों में से एक हैं और उन्हें लाइव देखना फैंस के लिए काफी बड़ी बात है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं