The OC के Raw टैग टीम चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

WWE ने आखिर क्यों नए रॉ टैग-टीम चैंपियंस बनाने का फैसला किया?

#2 बुलेट क्लब पर तंज कसने के लिए

WWE पर यह आरोप लगाया जाता है कि यह सबसे अलग-थलग रहती है। अब जबकि सभी इंटरनेट पर है तो उन्हें जरुर पता होगा कि NJPW की कितनी प्रशंसा हो रही है, खासकर जिस तरह उनका पिछला शो G1 टूर्नामेंट शानदार रहा है।

जब NJPW में बुलेट क्लब की शुरुआत हुई तब एक स्टोरीलाइन के तहत ये तीनों ही सुपरस्टार्स चैंपियन बने थे और ऐसा लग रहा है कि WWE एक अलग प्रमोशन में उसी स्टोरीलाइन को दोहराने की कोशिश कर रही है। इसको इस बात से समझा जा सकता है कि माइकल कोल ने द ओसी के बारे में कहा कि केवल यही क्लब है जो मायने रखता है।

द क्लब का नाम बदलकर द ओसी शायद इसलिए रखा गया क्योंकि शायद WWE चाहती है कि इसकी अलग पहचान बने और लोग इसे बुलेट क्लब से जोड़ कर न देखें। सभी जानते हैं कि WWE कभी भी कंपनी के बाहर शुरू सफल विचारों की सराहना नहीं करती।

Quick Links