#1 दर्शकों के चहेते जो कि काफी समय से टाइटल पिक्चर से दूर हैं
Ad
Ad
द ओसी की टीम भले ही द न्यू डे और द रिवाइवल जितनी अच्छी ना हो लेकिन वह लोग जैसे दर्शकों के साथ कनेक्ट कर पाते हैं। वैसे WWE में शायद ही कोई ऐसी टीम होगी जो दर्शकों के साथ इस तरह कनेक्ट कर पाती हो और शायद वह इसलिए ही दर्शकों की पसंदीदा टीम है।
विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और बेस्ट इन द वर्ल्ड(शेन मैकमैहन) ने वादा किया था कि वह WWE में नए चेहरों को मौका देंगे। अब जबकि ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन नए रॉ टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं, हमें उम्मीद है कि WWE इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स को सही स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाएगी ताकि ये दोनों सुपरस्टार्स ही दिखा सके कि इनमें कितनी प्रतिभा छुपी हुई है।
Edited by PANKAJ JOSHI