# सुपर शोडाउन की गलतियों के बाद सुधार का पहला प्रयास
सुपर शोडाउन को सफलता से ज्यादा असफलता हाथ लगी थी। साथ ही साथ मेन इवेंट में इतनी गलतियां हुईं जितनी पूरी इवेंट में नहीं हुई होंगी। शो के बाद नाखुश फैंस ने ट्विटर के जरिए नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो अपनी WWE सबस्क्रिप्शन को कैंसल कर रहे हैं।
अब द रिवाइवल के हाथों में टाइटल आने से सभी नहीं मगर कुछ मुसीबतों से निजात पाई जा सकती है। कुछ लोग इस बात से शायद सहमत ना हों मगर सच यही है कि द रिवाइवल फिलहाल WWE में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीम है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
# WWE छोड़ने से उन्हें रोकने के लिए
एक इंटरव्यू में स्कॉट डॉसन ने कहा था कि उन्हें ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं जिनका कोई भविष्य ही ना हो। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस का टैग टीम चैंपियन बनने का क्या मतलब था, क्या उसका कोई फ्यूचर था।
एक समय था जब डॉसन और वाइल्डर किसी के रोके से नहीं रुक रहे थे। WWE की रणनीतियां उनकी समझ से परे थी, इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया। इस टीम के पास टैलेंट की कमी नहीं है, इसलिए जरूरी नहीं है कि वो WWE छोड़कर AEW के पास ही जाएंगे, वो कहीं भी सफल हो सकते हैं और यह बात मिस्टर मैकमैहन को जल्द से जल्द समझ लेनी चाहिए।