#4 स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रॉलिंस के सामने पेश करना
शो के खत्म होते ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को सुपर शोडाउन में टैग टीम टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिल गया। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी को उनके हुनर पर विश्वास है और वो जैसे ही रॉलिंस से लड़ेंगे उसी समय उनको प्रोमोशन मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है मर्फी का प्रोमोशन जो एलिस्टर ब्लैक से मैच हार रहे थे, और रॉलिंस के साथ आते ही वो अब मेन इवेंट का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 36 से पहले एजे स्टाइल्स को वापस ला सकती है
#3 वाइकिंग रेडर्स से बेहतर टीम
ऐसा नहीं है कि वाइकिंग रेडर्स के अंदर हुनर नहीं है लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियंस एक ऐसे तरीके से बोलते हैं जो आज की ऑडिएंस के साथ कनेक्ट नहीं करता। वहीँ दूसरी तरफ स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आज की ऑडिएंस के तरीके से बोलती है जिसकी वजह से वो फैंस से एक बेहतर केमिस्ट्री बना पाए हैं। वाइकिंग रेडर्स इस बीच एओपी और ओसी के साथ लड़ सकती है, और ये एक अच्छा कदम होगा।