#2 रैंडी ऑर्टन के अटैक के बाद शो का अंत एक अच्छे तरीके से करना
मैट हार्डी शो की शुरुआत में रैंडी के हाथों पिट गए थे, और अगर शो का अंत भी उसी तरह से होता तो ये अच्छा नहीं होता। इसलिए शो और ऑडिएंस को एक ही तरह के रिजल्ट से बचाने के लिए कंपनी ने ऐसा किया होगा। ये देखना दिलचस्प रहता कि सैथ रॉलिंस किस तरह से अपने विरोधियों पर अटैक करता है। ये मुमकिन है कि ये हमें आनेवाले वक्त में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए
#1 एक बेहतरीन कॉमिक एंगल
एक टीम के तौर पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और केविन ओवेंस की टीम एक अच्छा कदम है। ये तीनों अगर एक टीम के तौर पर होंगे तो उससे कई बैकस्टेज कॉमेडी से भरे सैगमेंट और ऐसे पल देखने को मिलेंगे जो अबतक नहीं देखे गए हैं। केविन काफी फनी हैं और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी कॉमेडी करते हैं, तो ऐसे में हमें काफी एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।