WWE में कुछ ही ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें अंडरटेकर के बराबर सफलता मिली है। इतने सालों बाद भी अंडरटेकर इस बिजनेस के सबसे अहम हिस्से में से एक हैं। लॉकर रुप में अंडरटेकर काफी सम्मानीय हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में अंडरटेकर ने जितना अपना नाम बनाया है, शायद ही उनके बराबर कोई पहुंच जाए। रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबले की अफवाह चल रही है। फैंस भी इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अंडरटेकर पिछले साल रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार गए थे जिसके बाद वह रिंग में नज़र नहीं आए। हम उम्मीद करते हैं कि वह रैसलमेनिया 34 पर नज़र आएं, लेकिन ये शायद उनका आखिरी रैसलमेनिया होगा। आइए एक नज़र हैं उन 5 कारणों पर जो ये बताते हैं कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 के बाद रिटायर हो सकते हैं...
रैसलिंग के लिए अब फिट नहीं है उनका शरीर
जैसा कि हम कई इंटरव्यूज़ में सुन चुके हैं कि अंडरटेकर को अपने करियर के दौरान कई बार चोटों का सामना करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने लगातार शानदार परफॉर्मेंस दी है। लेकिन पिछले कई सालों में हुई इंजरी ने अंडरटेकर को काफी प्रभावित किया है। अंडरटेकर ने अपनी पूरी लाइफ रैसलिंग के दिए समर्पित कर दी है, लेकिन अब उनके शरीर पर चोटों ने प्रभाव डालना शुरु कर दिया है। अंडरटेकर को देखना वाकई एक खास पल होता है, लेकिन एक कहावत है कि हर शानदार चीज का एक दिन अंत जरूर होता है। इसे भी पढ़ें: WrestleMania के 5 महामुकाबले जो प्लान करने के बावजूद नहीं हो पाए
WWE के यंग टैलेंट के लिए बनेगा रास्ता
अंडरटेकर लॉकर रुप में सालों तक लीडर के रुप में रहे हैं। वह हमेशा से टीम प्लेयर रहे हैं और उन्होंने हमेशा WWE की भलाई के बारे में सोचा है। अंडरटेकर हमेशा से ही यंग टैलेंट के प्रमोटर रहे हैं और वह जानते हैं कि अपनी लेगेसी को बनाए रखने के लिए उन्हें यंग टैलेंट को आगे आने का मौका देना होगा।
परिवार के साथ समय बिता सकेंगे
अंडरटेकर पिछले कई सालों से स्पोर्टस एंटरटेनमेंट का अहम हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह लगातार काम करते रहे हैं। रिंग में फिउड करने के अलावा फिट रहने के कई घंटो तक जिम करना उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा रहा है। ऐसे में परिवार के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो पाता है। वर्तमान में अंडरटेकर एक पति और पिता है, और वह चाहेंगे कि इस चकाचौंध भरी दुनिया से समय निकालकर वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।
सीना बनाम अंडरटेकर से बड़ा मुकाबला नहीं हो सकता
पिछले कई सालों से फैंस अंडरटेकर बनाम सीना के बीच मुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि अंडरटेकर के रिटायरमेंट के लिए इससे अच्छा मैच नहीं हो सकता है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर का मुकाबला जॉन सीना के होता है या नहीं, लेकिन एक फैन के रुप में हमें इस मैच का बड़ी से बेसब्री से इंतजार है।
लेगेसी को नुकसान न पहुंचे
क्या आपको याद है कि रिक फ्लेयर का WWE में आखिरी मैच शॉन माइक्लस के साथ था? खैर आपको बता दें कि यह उनका WWE में आखिरी मैच था। इसके बाद वह TNA चले गए लेकिन वह पहले जैसे रिक फ्लेयर नज़र नहीं आए। इसी तरह अंडरटेकर अब 53 साल के हो गए हैं और कई चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगातार शानदार मुकाबले देते रहना थोड़ा मुश्किल होगा। हम रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला देख चुके हैं। इसलिए सीना के खिलाफ मुकाबले के बाद रिटायरमेंट लेकर वह 25 सालों से चली आ रही अपनी लेगेसी को बनाए रख सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव