रैसलमेनिया शो के बीच में द अंडरटेकर की एक तस्वीर सामने आई थी। टेकर उस समय पूर्व जनरल मैनेजर थियोडोर लॉन्ग के साथ थे। इससे कई लोगो को लगा था कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया में भी नजर आ सकते हैं। हालाँकि ऐसा नहीं हुआ और इस पूरे शो में अंडरटेकर नहीं दिखे।हालाँकि रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में अंडरटेकर ने अपनी वापसी आख़िरकार कर ही ली। वह एक अलग अंदाज़ में नजर आए और आते ही उन्होंने इलायस को अपना शिकार बनाया। फैंस थोड़े निराश भी थे क्योंकि अंडरटेकर रैसलमेनिया की जगह उसके बाद वाली रॉ में नजर आए थे। ऐसी क्या वजह हो सकती है जिससे WWE ने अंडरटेकर को इस हफ्ते शो में बुलाया वो भी इलायस के खिलाफ?आईये जानें ऐसा होने के 5 बड़े कारण।#5 इलायस काफी लंबे समय से अंडरटेकर के मूव्स का इस्तेमाल कर रहे हैंWhen The Undertaker saw Elias using Old School. #WWE #Raw pic.twitter.com/dQ35aODZvx— Scott Fishman (@smFISHMAN) October 10, 2017इलायस और अंडरटेकर के बीच सैगमेंट तो काफी लंबे समय पहले हो जाना चाहिए था। इलायस ने कई बार अंडरटेकर के मूव्स का इस्तेमाल किया है और इन सभी में 'ओल्ड स्कूल' का नाम सबसे ऊपर आता है। इस मूव का इस्तेमाल इलायस कई बार कर चुके हैं।इलायस उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है लेकिन WWE उन्हें किसी भी शानदार दुश्मनी में बुक नहीं करती है बल्कि सिर्फ गिटार से भरे सेगमेंट्स में डालती है। इलायस की दुश्मनी कई रैसलर्स के साथ हो चुकी हैं लेकिन बीच में भी WWE कुछ ऐसा कर बैठती है जिससे सारा मजा किरकिरा हो जाता है।द अंडरटेकर बनाम इलायस एक शानदार दुश्मनी हो सकती है और उम्मीद कर सकते हैं कि दोनों रैसलर्स के लिए WWE के पास बड़े प्लान्स हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।