5 कारण जिसके चलते WWE में दूसरा अंडरटेकर नहीं देखने को मिल सकता

07-04-50-454df-1509714593-500

सच कहूं तो WWE में युवा स्टार्स किसी दिग्गज स्टार की आसनी से जगह ले सकते हैं। इसमें कंपनी का बड़ा हाथ होता है। जहां रिक फ्लेयर की जगह ली जॉन सीना ने तो वहीं आज जॉन सीना को रोमन रेन्स से बदला जा रहा है। लेकिन क्या हर सुपरस्टार को बदला जा सकता है? जी, नहीं। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। इन सुपरस्टार्स का अलग ही औरा होता है और उनकी जगह किसी युवा स्टार का लेना असंभव कार्य है। ऐसा ही औरा WWE के दिग्गज स्टार द अंडरटेकर का भी हैं। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स के खिलाफ हमने आखिरी बार डैडमैन को रिंग में लड़ते देखा था और कहा जा रहा है कि वहां वो रिटायर हो गए। यहां पर हम ऐसी ही 5 वजहों का जिक्र करेंगे जिससे द अंडरटेकर की जगह कोई नहीं ले सकता:


#5) वो बड़े रैसलर थे जो रिंग में सबकुछ कर सकते थे

रैसलिंग जगत के ज्यादातर बड़े रैसलर्स अपने साइज़ का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन अंडरटेकर वैसे नहीं हैं। उन्हें मालूम था उनके साइज़ का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। ये उनका एक अच्छा हथियार हुआ करता था। वो एक अच्छे तकनीकी रैसलर थे और उनमें काफी चुस्ती फुर्ती थी। उनकी स्ट्राइक करने की काबिलियत कमाल की थी और शायद इसी लिए उन्हें रैसलिंग जगत का बेस्ट स्ट्राइकर कहा जाता है।

#4) उन्हें कामयाब होने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं थी

07-05-01-6b53c-1509713348-500

ये प्रोफेशनल रैसलिंग का नियम है जिसे लिखने की कभी ज़रूरत नहीं पड़ी। कामयाब होने के लिए आपको ख़िताब की ज़रूरत पड़ती है। आपको ऐसे बेहद कम दिग्गज रैसलर्स मिलेंगे जिन्होंने ज्यादा ख़िताब नहीं जीतें। अगर कोई रैसलर ज्यादा ख़िताब नहीं जीतते तो उसे अच्छा नहीं समझा जाता। लेकिन अंडरटेकर के लिए ये नियम लागू नहीं होता। "द डैडमैन" ने कई ख़िताब ज़रूर जीतें लेकिन वो कभी रिक फ्लेयर, जॉन सीना या ट्रिपल एच की बराबरी नहीं कर पाएं। उन्हें कभी खिताबों की ज़रूरत नहीं पड़ी।

#3) लम्बे समय तक काम

undertaker-1488651746-800 (1)

द अंडरटेकर ने WWE में डेब्यू साल 1990 में किया और फिर रैसलमेनिया 33 तक उन्होंने रैसलिंग किया। 27 साल के करियर में उन्होंने कामयाबी हासिल की। उनके हर मैच के बाद उनके मैच की भुख बढ़ते गयी।

#2) उन्होंने अजीब गिमिक के साथ काम किया

deadman-1461580319-800

अगर विंस मैकमैहन, मार्क कैलावे की जगह किसी और को एक मारे हुए इंसान या फिर जोम्बी का किरदार निभाने कहते तो क्या होता? उस रैसलर का किरदार कबका खत्म हो चुका होता। लेकिन अंडरटेकर के हाथों में ये गिमिक रैसलिंग जगत की पहचान बन गयी। डेडमैन क् ये गिमिक आज बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। रैसलिंग जगत की ये सबसे यादगार गिमिक है।

#1) द स्ट्रीक

07-05-52-0f4a4-1509715630-500

स्ट्रीक के बारे में ऐसा क्या कहा जाए जो इसके पहले किसी ने नहीं कहा? रैसलिंग जगत में अंडरटेकर की स्ट्रीक से बेहतर कोई दूसरी चीज नहीं हो सकती और होनी भी नहीं चाहिए। ये इस बात का भी सबूत है कि अंडरटेकर ने इतनी बड़ी विरासत ब्रॉक लैसनर को सौंप दी। प्रोफेशनल रैसलिंग जगत ये उपलब्धि कोई दूसरा रैसलर हासिल नहीं कर सकता। इसे दोहराना असंभव है। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी