#4 चोटिल होने का खतरा
55 साल के टेकर अगर इस गिमिक में हारते हैं तो ये उनके किरदार के लिए नुकसानदेह होगा लेकिन बाइकर गिमिक में ऐसा नहीं है। बाइकर गिमिक में उनके मैच हारने से उनके टेकर वाले किरदार को कोई फर्क नहीं पड़ता और इसलिए इस किरदार में वापसी उनके लिए अच्छी रहेगी। इस समय के रेसलर्स को आगे बढ़ाने में ये किरदार कारगर होगा और ये एक अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#3 किरदार को ताजा रखना
तीन दशक के अपने करियर में टेकर ने कई किरदार किए हैं तो ऐसे में एक और किरदार करना कोई बड़ी और नई बात नहीं है। एक किरदार जो अपने दौर में काफी पसंद किया गया था अगर फिर से किया जाए तो उससे सबको फायदा ही होगा। टेकर कंपनी के लिए वो ऑप्शन हैं जिन्हें कभी भी इस्तेमाल करके किसी भी इवेंट के लिए रोमांच पैदा किया जा सकता है।