# कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है
इस बात में कोई संदेह नहीं कि WWE रोस्टर बहुत बड़ा है लेकिन क्या आपको लगता है कि ऐसा कोई सुपरस्टार है जो अंडरटेकर की गलतियों को छिपा सकता है, शायद नहीं!, इसलिए सच्चाई यही है कि सुपर शोडाउन के लिए अंडरटेकर के पास कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं है।
अगर कोई हील सुपरस्टार उनपर अटैक करे और उसके बाद द डेड मैन अपने अंदाज में वापसी कर जीत हासिल करें, ऐसा लोग कई सालों से देखते आ रहे हैं और इससे किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं
# फ्यूचर सुपरस्टार्स को नुकसान हो रहा है
WWE की एक पुरानी आदत रही है कि वो सुपर शोडाउन के लिए ड्रीम मैचों पर ज्यादा ध्यान देती है। इन ड्रीम मुकाबलों के स्थान पर युवा सुपरस्टार्स को पुश या किसी दूसरी स्टोरीलाइन पर काम करने देने की रणनीति WWE को अपनानी चाहिए।
ड्रीम मैचों से हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन यही मुकाबले फ्यूचर सुपरस्टार्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए WWE को अंडरटेकर के बजाय मिड-कार्ड टाइटल मैच या फिर विमेंस सुपरस्टार्स के बीच मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए।